राजस्थान में गौ तस्करों ने बजरंग दल के कार्यकर्ता को मारी गोली, कंटेनर में भरकर यूपी ले जा रहे थे मवेशी

राजस्थान के धौलपुर जिले में गौ तस्करों के दुस्साहस का मामला सामने आया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र में मवेशियों को बचाने पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर गौ तस्करों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से बजरंग दल का एक कार्यकर्ता घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाड़ी इलाके में सलोरा गांव के पास से गोवंश की तस्करी कर उन्हें उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और उन्हें गौ तस्करों को रोकने की कोशिश की।

जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो गौ तस्करों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से एक कार्यकर्ता घायल हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन गौ तस्करों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

कंचनपुर थाने के एएसआई फतेह सिंह ने बताया कि कल रात करीब पौने 12 बजे सूचना मिली थी कि बाड़ी की तरफ से एक कंटेनर में गोवंश को भरकर ले जाया जा रहा है। कंटेनर के आगे-आगे एक जीप भी चल रही थी। बजरंग दल वाले उसका पीछा कर रहे थे। हमने नाकाबंदी कर कंटेनर को पकड़ लिया। उसमें 26 गोवंश भरे हुए थे। हमने उन्हें मुक्त करा लिया। जीप को भी जब्त कर लिया गया है। तीन तस्करों को हिरासत में लिया गया है। कुछ लोग भाग निकले। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button