सोने की बढ़ती कीमतों से क्या है डोनाल्ड ट्रंप का कनेक्शन, लगातार बढ़ रहा भाव

जब भी ग्लोबल फैक्टर हावी होता है या किसी तरह की पॉलिटिकल या इकोनॉमिक अनसर्टेनिटी की स्थिति आती है तो निवेशक शेयर बाजार से पैसा निकालकर गोल्ड में इन्वेस्ट करना शुरू कर देते हैं. पीले सोने का बाजार काफी गरम है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ अटैक के बाद इसकी कीमतों में तेजी जारी है. सोमवार को यह आसमान छू रहा है. ग्लोबल ट्रेड वॉर की आशंकाओं के बीच निवेशकों के बीच गोल्ड की डिमांड काफी बढ़ गई है.

इस कारण इसकी कीमतों में काफी उछाल है. जानकारों का मानना है कि ग्लोबल ट्रेड में तनाव अभी बना हुआ है. इस अवधि में सोने की कीमतें 2,900 डॉलर से 2,910 डॉलर के स्तर तक पहुंच सकती हैं. इस कारण केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में निवेशक सोने की खरीद कर रहे हैं

गोल्ड को मानते हैं सेफ इन्वेस्टमेंट 

मार्केट के वोलाटाइल रहने की स्थिति में गोल्ड को एक सुरक्षित निवेश माना जाता है. इस कारण जब भी ग्लोबल फैक्टर हावी होता है या किसी तरह की पॉलिटिकल या इकोनॉमिक अनसर्टेनिटी की स्थिति आती है तो निवेशक शेयर बाजार से पैसा निकालकर गोल्ड में इन्वेस्ट करना शुरू कर देते हैं. भारत में तो सोने का कल्चरल महत्व भी काफी ज्यादा है. इसे आम जनमानस में श्रृंगार और आहार दोनों से जोड़कर देखा जाता है.

इस कारण यह एक पसंदीदा निवेश बना हुआ है और समारोह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, खासकर शादियों और त्योहारों के दौरान तो  इसके माध्यम से लोगों में अपना स्टेटस दिखाने की होड़ लगी रहती है. इसलिए शादी और त्योहार के दौरान बाजार की स्थिति लगातार बदलती रहती है. इस कारण निवेशक और व्यापारी सोने पर कड़ी  नजर रखते हैं.

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 87 हजार के पार

दिल्ली में 10 फरवरी को 10 ग्राम सोने की कीमत 87,210 रुपये पर थी. इसी तरह मुंबई में यह 86 हजार रुपये के पार चला गया. चेन्नई में यह 87,060 रुपए पर कारोबार कर रहा था. कोलकाता में 24 कैरेट सोना 87,060 रुपए में मिल रहा है. एमसीएक्स पर चार अप्रैल 2025 की डिलीवरी वाला गोल्ड 0.50 फीसदी ऊपर 85,314 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चला गया.

Related Articles

Back to top button