सीएम मोहन यादव ट्रांसफर करेंगे लाडली बहना योजना के 1553 करोड़ रुपये, किसानों के भी खाते में आएगी धनराशि

लाडली बहना योजना और किसान कल्याण योजना का पैसा ट्रांसफर करने के अलावा सीएम मोहन यादव 144 करोड़ के 53 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव सोमवार (10 फरवरी) को लाडली बहनों के खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे। 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में पैसे भेजे जाएंगे। सीएम मोहन यादव सोमवार को देवास जिले की सोनकच्छ तहसील के ग्राम पीपलरावां में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी कार्यक्रम के बीच वह मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और किसान कल्याण योजना के हितग्राहियों के खातों में पैसे ट्रांसफर करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हितग्राहियों से संवाद कर योजना के लाभ की जानकारी भी लेंगे। वह एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1553 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 56 लाख हितग्राहियों के खाते में 337 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे।

102 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के 81 लाख हितग्राही किसानों के खाते में 1624 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम में 144 करोड़ के 53 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे।  इसमें 102 करोड़ रुपये के 37 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 42 करोड़ रुपये के 16 विकास कार्यों का शिलान्यास शामिल है। 

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

मोहन यादव ने इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए लिखा “समृद्धि एवं खुशियों की तारीख। आज देवास जिले के सोनकच्छ में लाड़ली बहना योजना अंतर्गत 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में ₹1553 करोड़, 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को ₹337 करोड़ एवं 81 लाख अन्नदाताओं को किसान कल्याण योजना में ₹1624 करोड़ की राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण करने जा रहा हूं। हर वर्ग का हो सशक्तिकरण, यही है हमारा संकल्प!”

शिवराज सिंह ने शुरू की थी योजना

लाडली बहना योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने कही थी। उन्होंने चुनाव से पहले यह योजना शुरू कर बीजेपी को बंपर जीत दिलाई। हालांकि, चुनाव के बाद वह केंद्र की राजनीति में आ गए। मोहन यादव मध्य प्रदेश के अलगे सीएम बने। उन्होंने इस योजना को जारी रखा है और इसमें मिलने वाली राशि भी बढ़ाई है।


Related Articles

Back to top button