नोएडा एयरपोर्ट से सीधे जा सकेंगे उत्तराखंड, देहरादून-ऋषिकेश जैसे शहरों को जोड़ेगी रोडवेज की बसें

नोएडा एयरपोर्ट पर इस ग्रीष्मकाल में यात्रियों के लिए उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इसके बाद उत्तराखंड परिवहन निगम, नोएडा एयरपोर्ट को देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और हल्द्वानी सहित उत्तराखंड के प्रमुख स्थलों तक निर्बाध बस सेवाएं उपलब्ध कराएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) ने शुक्रवार को घोषणा की कि उत्तराखंड परिवहन निगम (UTC) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किया गया है, जिससे एयरपोर्ट से पहाड़ी राज्य के प्रमुख स्थलों तक निर्बाध बस सेवा उपलब्ध हो सकेगी। नोएडा एयरपोर्ट पर इस ग्रीष्मकाल में यात्रियों के लिए उड़ानें शुरू हो जाएंगी। जब एयरपोर्ट पर परिचालन शुरू हो जाएगा तब उत्तराखंड परिवहन निगम, नोएडा एयरपोर्ट को देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और हल्द्वानी सहित उत्तराखंड के प्रमुख स्थलों तक निर्बाध बस सेवाएं उपलब्ध कराएगा।

उत्तराखंड के कई शहरों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह पहल क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे यात्री आसानी और सुविधाओं के साथ अपने गंतव्यों तक पहुंच पाएंगे।

उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने कहा, ‘‘हमें नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी की घोषणा करते हुए गर्व है, जो नोएडा और देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और हल्द्वानी जैसे प्रमुख शहरों के बीच क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम है। यह सहयोग हवाई और सड़क परिवहन को निर्बाध रूप से एकीकृत करेगा, जिससे यात्रियों को एक सहज और कुशल यात्रा अनुभव प्राप्त होगा।’’

नोएडा एयरपोर्ट से बुक होंगी टिकट

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग सेवा मार्च के बाद से शुरू होने की खबर है। फिलहाल, फरवरी के दूसरे सप्ताह से टिकट बुकिंग सेवा शुरू करने की तैयारी पर ब्रेक लग गया है। क्योंकि, व्यावसायिक उड़ानें शुरू करने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से एयरोड्रम लाइसेंस अभी तक नहीं मिला है। लिहाजा, मार्च तक इसका लाइसेंस मिलने की उम्मीद है। लाइसेंस मिलने के बाद ही अंतर्राष्ट्रीय, घरेलू और कार्गो फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग सेवा शुरू हो सकेगी। 

Related Articles

Back to top button