भगवा कपड़ों में महाकुंभ पहुंचे भूटान के राजा, संगम में किया स्नान

भूटान किंग जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक ने आज (4 फरवरी) प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाई. इस दौरान वह भगवा कपड़ों में नजर आए. भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक आज (4 फरवरी) प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे. उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे. सीएम योगी ने खुद भूटान किंग के साथ डुबकी लगाते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. तस्वीरों में सीएम योगी के साथ भूटान किंग भी पूरी तरह भगवा रंग में नजर आए.

योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज को तीर्थस्थलों का राजा बताने वाले एक संस्कृत श्लोक के साथ लिखा है, ‘महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज भूटान के महामहिम नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक जी ने पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान कर पुण्य प्राप्त किया.’

राजभवन में रात्रि भोज
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे. चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर योगी आदित्यनाथ ने वांग्चुक का स्वागत किया. यहां कलाकारों ने भूटान नरेश के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी. लखनऊ स्थित राजभवन में राजभवन में भूटान के राजा के सम्मान में एक रात्रिभोज का भी आयोजन किया गया. इसमें भूटान के प्रतिनिधिमंडल, भारत सरकार और यूपी सरकार के प्रमुख अधिकारियों और विशिष्ट अतिथियों ने हिस्सा लिया.

Related Articles

Back to top button