![](https://sadhnatv.com/wp-content/uploads/2025/02/887087a555a2e636503dbeee270479b01738388002678369_original.avif)
संसद में बजट पेश होने से पहले जमकर हंगामा हुआ. इस बीच स्पीकर ओम बिरला ने अखिलेश यादव को रोका और कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ. लोकसभा में शनिवार, 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया. हालांकि इस दौरान नारेबाजी और हंगामा हुआ. दरअसल, समाजवादी पार्टी और विपक्ष के अन्य सांसद महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर अपनी बात रखना चाह रहे थे लेकिन स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि बजट के बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण में चर्चा के दौरान पूरा समय दिया जाएगा. स्पीकर ने कहा- माननीय सदस्यगण बजट के बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान पर्याप्त समय दूंगा. मेरा आपसे निवेदन है, माननीय अखिलेश जी, संसद की मर्यादा को आप बना कर रखें. कभी बजट भाषण के अंदर इस तरीके का नहीं हुआ. ये उचित नहीं है. ये उचित नहीं है. अखिलेश जी, अखिलेश जी. प्लीज. मैं आपको मौका दूंगा.
सांसदों ने किया सांकेतिक विरोध
बता दें संसद के शुरू होते ही सपा के सांसदों ने हंगामा शुरू किया. कुंभ पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. विपक्ष की तरफ से हंगामा हुआ. इन सबके बीच निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया. इसके बाद सपा और कांग्रेस के सांसद बाहर चले गए. हालांकि बाद में सभी सांसद वापस लौट आए. जानकारी के अनुसार यह उनका सांकेतिक विरोध था. बता दें केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट को शनिवार को मंजूरी दे दी. यह नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर बाद लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री सीतारमण ने एक बार फिर पारंपरिक ‘बही-खाता’ शैली की थैली में लिपटे एक डिजिटल टैबलेट के जरिये शनिवार को अपना लगातार आठवां बजट पेश किया.