महाकुंभ से सीएम योगी आदित्यनाथ के बड़े ऐलान, कैबिनेट मीटिंग के बाद लिए गए ये फैसले

महाकुंभ में बुधवार को यूपी कैबिनेट की मीटिंग आयोजित की गई। बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई बड़े ऐलान किए हैं। आइए देखते हैं घोषणाओं लिस्ट। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन जारी है। बीते एक सप्ताह के अंदर सवा 9 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम पर पावन स्नान का आनंद लिया है। वहीं, बुधवार को महाकुंभ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी सरकार के कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक के बाद सीएम योगी ने यूपी के विकास के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। आइए जानते हैं कि कैबिनेट मीटिंग के बाद कौन से फैसले लिए गए हैं।

सीएम योगी की प्रमुख घोषणाएं

  • तीन जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे- बागपत, कासगंज और हाथरस
  • प्रयागराज, वाराणसी, आगरा नगर निगम के लिए बॉन्ड जारी होगा
  • युवाओं को स्मार्टफोन, टैबलेट दिए जाएंगे
  • बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को गंगा एक्सप्रेस वे से जोड़ेंगे
  • चित्रकूट को भी गंगा एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा
  • नई एयरोस्पेस डिफेंस पॉलिसी बनेगी 
  • महाकुंभ के मद्देनजर प्रयागराज का विकास, यमुना नदी पर एक और सिग्नेचर ब्रिज बनेगा

गृह विभाग:

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 20 के अंतर्गत अभियोजन निदेशालय की स्थापना के सम्बंध में प्रस्ताव को मंजूरी

नगर विकास विभाग:
प्रयागराज नगर निगम ,वाराणसी नगर निगम,व आगरा नगर निगम हेतु म्युनिसिपल बांड निर्गत करने तथा अवस्थापना विकास निधि से क्रेडिट रेटिंग Enhancement के लिए धनराशि उपलब्ध कराए जाने पर अनुमोदन प्राप्त किये जाने के सम्बंध में मंजूरी

व्यवसायिक शिक्षा,कौशल विकास विभाग:
टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड(TTL) के सहयोग से प्रदेश के 62 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो का उन्नयन, व 5 सेंटर फॉर इनोवेशन,इंवेंनशन, इन्क्यूबेशन एंड ट्रेनिंग(CIIIT) की स्थापना किये जाने के सम्बंध में प्रस्ताव को मंजूरी


Related Articles

Back to top button