बाघ के बाड़े में जाने को उत्सुक थे सांसद जी, सीएम योगी ने रवि किशन पर फिर ली चुटकी

गोरखपुर से सांसद रवि किशन पर सीएम योगी आदित्यनाथ अक्सर चुटकी लेते नजर आ जाते हैं। चाहें वह कोई जनसभा हो या सांस्कृतिक कार्यक्रम। सीएम योगी रवि किशन पर बोलने से नहीं चूकते। सोमवार को भी सीएम योगी ने रवि किशन पर चुटकी ली तो लोग ठहाके मारकर हंसे। उन्होंने कहा कि सांसद जी, पीलीभीत से लाए गए बाघ के बाड़े में जाने के लिए काफी उत्सुक थे, लेकिन मैंने उनसे कहा कि अभी आपको भाषण देना है। मौका था प्राणि उद्यान में हाथी रेस्क्यू सेंटर के उद्घाटन का। इस दौरान सीएम योगी ने तितली उद्यान का लोकार्पण और कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया।

सीएम योगी ने चिड़ियाघर में बंद सभी जानवरों को गन्ना, केला, गुड़, चना आदि खिलाया। सीएम योगी ने कहा, जानवरों के मन में भी संवेदना है। कोई उनसे ठीक व्यवहार रखे तो आसानी के साथ वे मनुष्य के पास आना चाहते हैं। प्रकृति-पर्यावरण, जीव-जंतुओं, पशु-पक्षियों के साथ हमारा व्यवहार संवेदनशील है तो हम संतुलन बनाए रख सकते हैं। यदि हम पर्यावरण के अनुकूल हैं तो पर्यावरण हमें उत्तम वातावरण देगा।

Related Articles

Back to top button