Places of Worship Act के समर्थन में सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस को भड़क गई बीजेपी, बोली- नई मुस्लिम लीग…

बीजेपी ने कांग्रेस के सुप्रीम कोर्ट में Places of Worship Act के समर्थन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस ने हिंदुओं के खिलाफ “खुला युद्ध” घोषित किया है बीजेपी ने शुक्रवार (17 जनवरी) को कांग्रेस की ओर से Places of Worship (Special Provisions) Act को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर तीखी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीया ने इसे हिंदुओं के खिलाफ “खुला युद्ध” और कांग्रेस को “नई मुस्लिम लीग” करार दिया. उनका कहना था कि कांग्रेस ने इस कानून का समर्थन करके हिंदुओं को उनके ऐतिहासिक अन्यायों के खिलाफ कानूनी उपायों का अधिकार छीनने की कोशिश की है.

बीजेपी ने इस कानून का विरोध पहले भी किया था जब नरसिंह राव सरकार ने राम मंदिर निर्माण के आंदोलन के दौरान इसे लागू किया था. ये कानून यह सुनिश्चित करता था कि 15 अगस्त 1947 के बाद से सभी पूजा स्थलों की स्थिति को जस का तस रखा जाए सिवाय अयोध्या के विवादित स्थल के. इस कानून का उद्देश्य संघ परिवार की ओर से वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा के शाहि ईदगाह पर कब्जा करने के प्रयासों को रोकना था.

कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

कांग्रेस ने अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है जिसमें इस कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज करने की मांग की गई है. उनका कहना है कि ये कानून संविधान के अनुच्छेद 14 (कानून के समक्ष समानता), अनुच्छेद 15 (धर्म के आधार पर भेदभाव निषेध), अनुच्छेद 25 (धर्म का पालन और प्रचार का अधिकार), अनुच्छेद 26 (धार्मिक मामलों के प्रबंधन का अधिकार) और अनुच्छेद 29 (नागरिकों के सांस्कृतिक अधिकारों की रक्षा) का उल्लंघन करता है.

BJP ने कहा कांग्रेस ने हमेशा हिंदू हितों की अनदेखी की

बीजेपी ने अपने रुख को फिर से दोहराया जिसमें उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ एक गंभीर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने भारत के विभाजन के समय धार्मिक आधार पर सहमति दी थी और इसके बाद वक्फ कानून को लागू किया था जो मुस्लिमों को अपनी इच्छानुसार संपत्ति दावे का अधिकार देता था. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस ने हमेशा हिंदुओं के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों को पुनः हासिल करने का विरोध किया है. कांग्रेस का तर्क है कि ये कानून “धर्मनिरपेक्षता” की रक्षा के लिए जरूरी है जो भारतीय संविधान का मूल तत्व है. उनका कहना है कि ये कानून सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए अहम है, लेकिन बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस ने इस कानून का इस्तेमाल हिंदुओं के ऐतिहासिक अधिकारों को छीनने के लिए किया है और अब वह हिंदू समाज के खिलाफ युद्ध छेड़ रही है.

Related Articles

Back to top button