मनु भाकर-डी गुकेश सहित 4 खिलाड़ियों को मिला खेल रत्न अवॉर्ड, 34 अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित

Khel Ratna: मनु भाकर और डी गुकेश सहित चार खिलाड़ियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजा. राष्ट्रपति भवन में पुरस्कार दिए गए. इसके अलावा 34 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार मिला.

Manu Bhaker To D Gukesh Khel Ratna: पेरिस ओलंपिक 2024 में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर और टीनएज वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश सहित चार भारतीय खिलाड़ियों को प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया. राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया. इसके अलावा पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को अवॉर्ड दिया गया. 

मनु भाकर ने 2024 पेरिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे, जिसमे एक मेडल उन्होंने सिंगल वुमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता था. वहीं दूसरा मेडल मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता था.

वहीं डी गुकेश ने सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने का खिताब अपने नाम किया था. गुकेश ने चीन के ग्रैंडमास्टर डिंग लिरेन को हराकर ऐतिहासिक जीत अपने नाम की थी. गुकेश ने सिर्फ 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बने थे. 

हरमनप्रीत सिंह और प्रवीण कुमार

पुरुष भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह 2024 पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक में भी हरमनप्रीत ब्रॉन्ज जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. 

34 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड

ज्योति याराजी- एथलेटिक्स
अन्नु रानी- एथलेटिक्स
नीतू- मुक्केबाजी
स्वीटी – मुक्केबाजी 
वंतिका अग्रवाल- शतरंज
सलिमा टेटे- हॉकी
अभिषेक- हॉकी
संजय – हॉकी
जर्मनप्रीत सिंह- हॉकी
सुखजीत सिंह- हॉकी
राकेश कुमार- पैरा-तीरंदाजी
प्रीति पाल- पैरा-एथलेटिक्स
सचिन सरजेराव खिलारी- पैरा एथलेटिक्स
धर्मबीर- पैरा एथलेटिक्स
प्रणव सूर्मा- पैरा एथलेटिक्स
एच होकातो- सेमा पैरा एथलेटिक्स
सिमरन- पैरा एथलेटिक्स
नवदीप- पैरा एथलेटिक्स
थुलासिमाती मुरुगेसन- पैरा बैडमिंटन
नित्या श्री सुमाथी सिवान- पैरा बैडमिंटन
मनीषा रामदास- पैरा बैडमिंटन
कपिल परमार- पैरा जूडो
मोना अग्रवाल- पैरा निशानेबाजी
रुबीना फ्रांसिस- पैरा निशानेबाजी
स्वप्निल सुरेश कुसाले- निशानेबाजी
सरबजोत सिंह- निशानेबाजी
अभय सिंह- स्क्वाश
साजन प्रकाश- तैराकी
अमन सहवारत- कुश्ती
सुचा सिंह (लाइफ टाइम)- एथलेटिक्स
मुरलीकांत (लाइफ टाइम)- राजाराम पेटकर पैरा तैराक

5 कोचों को द्रोणाचार्य अवॉर्ड 

सुभाष राणा- पैरा निशानेबाजी (नियमित)
दीपाली देशपांडे- निशानेबाजी (नियमित)
संदीप सांगवान- हॉकी (नियमित)
एस मुरलीधरन- बैडमिंटन (लाइफटाइम)
अरमांडो एगनेलो कोलाको- फुटबॉल (लाइफटाइम)

Related Articles

Back to top button