सैफ अली खान को खून से लथपथ देख घबरा गईं थीं करीना कपूर, जानें किसे किया था पहला फोन

अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के बाद उनकी बीवी करीना कपूर ने पहला फोन किसे किया था. किसकी मदद से एक्टर को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जानें डिटेल्स

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बीती रात जानलेवा हमला हुआ. एक्टर को तुरंत मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. इस खबर को सुनने केबाद यही सवाल उठ रहे थे कि हमले के वक्त पत्नी करीना कपूर कहां थीं और क्या कर रही थीं. एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक हमले के वक्त सैफ की पत्नी करीना कपूर घर पर ही मौजूद थीं.  

कितने बजे हुआ हमला

घर में चोरी की वारदात रात 2 बजे के करीब हुई. चोर घर में घुसने के बाद नौकरानी के कमरे में पहुंचा. नौकरानी चिल्लाने लगी जिसकी आवाज़ सुनकर सैफ कमरे से बाहर आए. सैफ ने चोर को पकड़ना चाहा और उसी वक्त उसने चाकू से एक्टर पर हमला कर दिया और फरार हो गया.

करीना ने किसे मिलाया पहला फोन

सैफ पर 6 बार चाकू से वार किया गया था. खून में सने पति सैफ को देखकर करीना कपूर घबरा गईं. करीना ने सबसे पहला फोन सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान को किया. इसके बाद करीना ने ननद सोहा  अली खान और कुणाल खेमू को भी फोन किया.

सूत्रों के मुताबिक इब्राहिम अली खान कुछ ही मिनटों में ऑटो से बिल्डिंग के नीचे पहुंचे. हमले के वक्त घर पर कोई ड्राइवर मौजूद नहीं था. इब्राहिम इसी ऑटो में सैफ को लेकर तुरंत लीलावटी अस्पताल पहुंचे. इसके बाद दूसरी गाड़ी से
पीछे कुणाल और अन्य स्टाफ हॉस्पिटल पहुंचे.

CCTV में पुलिस को नजर आए दो संदिग्ध
सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस ने दो घंटे की सीसीटीवी फुटेज खंगाली है. सीसीटीवी में दो संदिग्ध नजर आए हैं. एक आरोपी की पुलिस ने पहचान कर ली है. आरोपी की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है. मुंबई पुलिस के मुताबिक बगल वाली बिल्डिंग से सैफ की बिल्डिंग में संदिग्ध कूदकर आया था. सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध कूदकर बिल्डिंग में आते हुए दिखा है. 

आरोपी पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज 
सैफ पर हमला करने वाले आरोपी पर बीएनएस की धारा 109 के तहत हत्या के प्रयास का मुकदमा बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button