छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पिछले एक साल में विभिन्न मुठभेड़ों में 230 से अधिक माओवादियों को मार गिराया है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने माओवाद को लेकर कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने सोमवार को अपने एक बयान में कहा कि माओवाद कैंसर की तरह है और इस बुराई को खत्म करने के लिए इसकी जड़ पर प्रहार करने की जरूरत है। उन्होंने यह बात सुकमा जिले में आयोजित एक समारोह के दौरान कही, जहां उन्होंने कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “माओवाद कैंसर की तरह है, अगर इसे समाप्त करना है तो हमें इसकी जड़ पर हमला करना जरूरी है।” उन्होंने यह भी बताया कि माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा पिछले एक साल में की गई कार्रवाइयों के दौरान 230 से अधिक माओवादियों को मुठभेड़ों में मार गिराया गया।
“बस्तर के कुछ क्षेत्रों में जोंक की तरह चिपके हुए थे”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि माओवादी बस्तर के कुछ क्षेत्रों में जोंक की तरह चिपके हुए थे, जहां उन्होंने लोगों को डराकर और उनका शोषण करके अपनी गतिविधियां चलाई थीं। ये जगहें उनके सबसे सुरक्षित ठिकाने थे। हमने माओवादियों पर उनके घर में घुसकर हमला करने का फैसला किया।
205 करोड़ की लागत से 137 विकास कार्यों का शिलान्यास
सुकमा जिले में मुख्यमंत्री ने 205 करोड़ रुपये की लागत से 137 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन विकास कार्यों में सड़क, पुल, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए योजनाओं का समावेश है, जो सुकमा जिले के विकास में अहम योगदान देंगे। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास की गति को बढ़ाना है, ताकि वहां के लोग सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सकें और माओवादियों के प्रभाव से बाहर आ सकें। (भाषा इनपुट के साथ)