राजस्थान में सोलर प्रोजेक्ट और पेयजल योजनाओं को लेकर CM भजनलाल का बड़ा फैसला, भूमि आवंटन को मिली मंजूरी

CM भजनलाल शर्मा ने राज्य के औद्योगिक विकास, ऊर्जा परियोजनाओं और पेयजल आपूर्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. उन्होंने पेट्रोजोन, सोलर पार्क और चंबल नदी आधारित वृहद पेयजल परियोजनाओं के लिए विभिन्न क्षेत्रों में भूमि आवंटन की स्वीकृति दी है

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य में औद्यौगिक विकास को गति प्रदान करने, ऊर्जा और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने और युवाओं को रोजगार के अवसर में वृद्धि के उद्देश्य से महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. CM ने रीको को राजस्थान पेट्रोजोन और औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के लिए, राजस्थान सोलर पार्क डवलपमेंट कंपनी लिमिटेड को सोलर प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए और चंबल नदी आधारित वृहद् पेयजल योजना के लिए भूमि आंवटन की स्वीकृति प्रदान की है

जल्द शुरू होगा पेट्रोजोन की स्थापना का काम

CM ने पचपदरा रिफाइनरी के पास राजस्थान पेट्रोजोन की स्थापना करने संबंधी बजट घोषणा को पूरा करते हुए रीको को पचपदरा तहसील (बालोतरा) के ग्राम सिन्धियों की ढाणी में 74.50 हैक्टेयर भूमि और ग्राम खेमाबाबा नगर में 102 हैक्टेयर भूमि के आंवटन की स्वीकृति दी है. इससे रिफाइनरी के पास पेट्रोजोन की स्थापना का कार्य जल्द शुरू हो सकेगा

CM ने बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर तहसील के ग्राम पीपलून्द में नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए भी रीको को 31 हैक्टेयर भूमि आवंटित करने की स्वीकृति प्रदान की है

4 हजार हेक्टेयर भूमि आवंटन की स्वीकृति

साथ ही उन्होंने 2000 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए राजस्थान सोलर पार्क डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड को जैसलमेर जिले की तहसील नाचना के ग्राम बोडाना में 4 हजार हेक्टेयर राजकीय भूमि के आवंटन की स्वीकृति दी है 

एक अन्य प्रकरण में बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत चम्बल नदी आधारित वृहद पेयजल परियोजना चम्बल-सवाईमाधोपुर-करौली-नादौती-गंगापुर सिटी की क्रियान्विति के लिए वाटर रिजर्वेयर बनाने के लिए तहसील मण्डरायल (करौली) के ग्राम पंचौली, दरगवां, फिरोजपुर और मारकाकुआ में 221 हैक्टयर भूमि के आवंटन की स्वीकृति दी गई है

Related Articles

Back to top button