मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में सीएम भजनलाल शर्मा का तोहफा, 13 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों की सौगात

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा के मुख्य आतिथ्य में नगर निगम सभागार में आयोजित किया गया. इस अवसर पर विधायक गोपाललाल खंडेलवाल, विधायक अशोक कोठारी, विधायक जब्बर सिंह सांखला, विधायक लादूलाल पितलिया महापौर राकेश पाठक, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहें.इस अवसर पर राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय कार्यक्रमों के माध्यम से लगभग 13 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. साथ ही, इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रदेशवासियों को लगभग 31 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात भी दी

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में भीलवाड़ा जिले के 367 कर्मयोगियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. जिनमें चिकित्सा विभाग के 195, वित्त विभाग के 73, पुलिस के 85, नगर निकाय के 14 कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने नवनियुक्त कर्मयोगियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री डॉ बैरवा ने कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत पांच प्रतिभाशाली छात्राओं को स्कूटी वितरण किया

उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में रोजगार उत्सव का आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम हैं, जो युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए किया गया है

राजस्थान सरकार किसानों और युवाओं के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू करने जा रही है साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए काम कर रही है. सरकार ने युवाओं को 5 साल में 5 लाख सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है, इस साल 1 लाख नौकरियां देने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है

उन्होंने कहा कि हाल ही में राजस्थान में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जो राजस्थान को एक प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण कदम हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के वोकल फॉर लोकल अभियान को आगे बढ़ाते हुए, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. राज्य में न केवल रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं, बल्कि राज्य का संतुलित क्षेत्रीय विकास भी हो रहा हैं

मुख्यमंत्री ने विधायक सांखला से किया संवाद – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला से सीधा संवाद भी किया. विधायक सांखला ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि पिछले बजट में की गई घोषणाएं अब धरातल पर उतर आई हैं. यह एक बड़ी उपलब्धि है और इसके लिए आपका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूँ. राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से पूरे प्रदेश में खुशहाली का माहौल है. हमारे जिले में आपके द्वारा की गई घोषणाओं ने विकास कार्यों को बढ़ावा दिया है. आज सीएचसी अण्टाली का भी लोकार्पण किया गया. इसके लिए विधायक सांखला ने विधानसभा क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

लगभग 31 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण – इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का शिलान्यास तथा 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण किया. इनमें ऊर्जा, सार्वजनिक निर्माण, जल संसाधन, ग्रामीण विकास, पीएचईडी, कृषि, शिक्षा, पर्यटन, पंचायतीराज तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्य शामिल हैं.

लोकार्पण – भीलवाड़ा, सीकर एवं सवाईमाधोपुर में सीवरेज परियोजना एवं परिसम्पतियों का निर्माण कार्य (577 करोड़ रुपये)
• शाहपुरा (भीलवाड़ा) ब्लॉक में चम्बल-भीलवाड़ा पेयजल परियोजना-॥ के पैकेज पंचम हेतु रेट्रोफिटिंग कार्य (105 करोड़ रुपये)
• मनरेगा के तहत 46,751 जल स्त्रोतों की संरचनाओं के कार्य (5028 करोड़ रुपये)
• मनरेगा के तहत 13,424 पर्यावरण संरक्षण, चारागाह विकास तथा वृक्षारोपण कार्य (840 करोड़ रुपये)
• पचपदरा में 400 के.वी. जीएसएस (391 करोड़ रुपये)
• आर.एस.एच.आई.डी.पी. के तहत चूरू-तारानगर-नोहर, एस.एच-36 (301 करोड़ रुपये)
• आर.एस. एच.आई.डी.पी. के तहत सिवाना-समदड़ी-बालेसर, एसएच- 66 (245 करोड़ रुपये)
• आर.एस. एच. आई डी.पी. के तहत बीकानेर-नापासर-जसरासर एसएच-20बी (175 करोड़ रुपये)
• बांसवाड़ा में सीवरेज नेटवर्क, शोधन संयंत्र एवं पपिंग का निर्माण कार्य (166 करोड़ रुपये)
• बीसलपुर-चाकसू पेयजल परियोजना का कार्य (74 करोड़ रुपये)
• 2685 करोड़ रुपये से अधिक के अन्य विकास कार्य
शिलान्यास –

• पीएम कुसुम योजना के 1174 कार्य (10569 करोड़ रुपये)

• 220 के.वी. जीएसएस के 12 कार्य (1233 करोड़ रुपये)

• 10,000 ग्राम पंचायतों में पंचायत पौधशाला (500 करोड़ रुपये)

• 450 मेगावाट पूगल सोलर पार्क फेज-III (196 करोड़ रुपये)

• 49 अटल प्रगति पथ के कार्य (189 करोड़ रुपये)

• हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर एवं बीकानेर के आई.एन.जी.पी के कमाण्ड क्षेत्र में ग्रीड सोलर फोटोवॉल्टिक वॉटर पपिंग सिस्टम (180 करोड़ रुपये)

• जल जीवन मिशन आपणी योजना फेज-1 एवं सरदार शहर के 60 गांवों में कार्य पैकेज-तृतीय (तारानगर-पांडूसर फीडर) (133 करोड़ रुपये)

• चौमूं विधानसभा में गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल के तहत बधाल ईटावा से एनएच-52 गोविन्दगढ़ सड़क निर्माण कार्य (95 करोड़ रुपये)

• 101 नग कैपेसिटर बैंक स्थापना कार्य (59 करोड़ रुपये)

• 33/11 के.वी. सब-स्टेशन के 19 कार्य (48 करोड़ रुपये)

• 7118 करोड़ रुपये से अधिक के अन्य विकास कार्य

Related Articles

Back to top button