हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाडा साहिब में शीश नवाया। उन्होंने दशमेश गुरु, गुरु श्री गोबिंद सिंह को याद किया। सीएम ने कहा कि आज का दिन बहुत ही खास है। खालसा पंथ के अंतिम गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी का आज प्रकाश पर्व है। इस मौके पर उन्होंने हरियाणावासियों को प्रकाश पर्व की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि हमारा ये इतिहास है गुरु गोविन्द सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की और उनके बेटों ने देश, धर्म और समाज की रक्षा के लिए बड़ी कुर्बानियां दी। उनके दोनों बेटों को इस प्रकार से दीवारों में चुनवा दिया गया। ये बड़ी कुर्बानी अगर किसी परिवार ने दी है तो वो गुरुगोविंद सिंह जी ने दी है। सीएम सैनी ने कहा कि यह वो परिवार है जो देश धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व निछावर किया है।
अपराधियों का कोई स्थान नहीं होता, न ही कोई जात छात्रा सुसाइड केस में कांग्रेस को घेरते हुए सीएम सैनी ने कहा कि अपराधियों का कोई स्थान नहीं होता, न ही अपराधियों का कोई जात होता है। उन्होंने कहा कि अपराधी तो बस अपराधी होता है। अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो इस बात को हमने कहा है। कोई भी व्यक्ति हो क्योंकि, हर व्यक्ति इस भूमी के उपर खुशी से रहे और बिना भय के रहे ये हमारी सरकार की जिम्मेदारी है।
सीएम सैनी ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति क्राइम करता है किसी को धमकाने की कोशिश करता है तो पुलिस अपना कार्रवाई करती है। उन्होंने कहा कि हमारे सरकार का दायित्व हे कि प्रत्येक हरियाणवी बिना भय के खुशी से प्रदेश में रहें। अपराधियों का हरियाणा में कोई स्थान नहीं है।
आपको बता दें कि सिंघानी गांव के शारदा कॉलेज में पढ़ने वाली दलित छात्रा ने 24 दिसंबर को सुसाइड कर लिया था। मृतका के पिता ने फीस ना देने पर राहुल नाम के एक शख्स व कॉलेज मैनेजमेंट पर परेशान करने के आरोप लगाए थे। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।