गोलीकांड के बाद मुख्यमंत्री योगी से मिले लखीमपुर खीरी के छह विधायक, जानिए क्या हुई बात

लखीमपुर खीरी जिले के छह विधायकों ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया।

कस्ता से भाजपा विधायक सौरभ सिंह सोनू पर जानलेवा हमले के बाद लखीमपुर खीरी जिले के छह विधायकों ने शनिवार को सुबह लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि यह मुख्यमंत्री के साथ शिष्टाचार भेंट थी। जिले के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा हुई है। इसमें मुख्य रूप से गोला गोकर्णनाथ में निर्माण कराए जा रहे छोटी काशी शिव मंदिर कॉरिडोर को लेकर बात हुई। जल्द ही मुख्यमंत्री का लखीमपुर में दौरा भी लगेगा। 

उन्होंने बताया कि कस्ता विधायक के साथ हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री से कोई भी बात नहीं हुई है। क्योंकि इस विषय पर एक दिन पहले ही गृह सचिव से वार्ता हो चुकी है। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात करने सदर विधायक योगेश वर्मा, धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी, श्रीनगर विधायक मंजू त्यागी, निघासन विधायक शशांक वर्मा, गोला गोकर्णनाथ के विधायक अमन गिरि और कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू पहुंचे थे।

एक दिन पहले गृह सचिव से की मुलाकात 
विधायक सौरभ सिंह पर हमले से नाराज भाजपा के सभी विधायकों व जिलाध्यक्ष ने शुक्रवार को गृह सचिव से मुलाकात कर पुलिस की कार्यशैली की शिकायत की थी। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह व पूर्व सांसद जुगुल किशोर के नेतृत्व में विधायक पूर्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने गए थे। हालांकि उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। मुख्यमंत्री की अनुपस्थित में गृह सचिव संजय प्रसाद से मिलकर पूरी घटना बताई। 

यह हुई थी घटना 
सदर कोतवाली के मोहल्ला शिवकॉलोनी में कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू रहते हैं। वह बुधवार रात अपनी पत्नी खुशबू सिंह के साथ आवास के बाहर खाना खाकर टहलने निकले थे। इसी दौरान दो-तीन युवक उनके घर से कुछ दूरी पर शराब पी रहे थे। विधायक व उनकी पत्नी को देखकर उक्त युवकों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। विधायक ने विरोध किया तो दबंगों ने फायरिंग कर दी।

सीओ पर भड़के विधायक के पिता 
इस घटना के बाद जिले का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। मामले की जांच के क्रम में सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी बृहस्पतिवार को जब विधायक के आवास पर पहुंचे तो वहां मौजूद विधायक के पिता पूर्व सांसद और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जुगल किशोर भड़क गए। पूर्व सांसद ने सीओ से कहा कि आप लोग किसी काम के नहीं। न तो आप न तो आपका इंस्पेक्टर और न ही एसपी जिले में रहने लायक हैं। जिले की कानून व्यवस्था बिल्कुल बिगड़ चुकी है और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। विधायक पर गोली चल गई है। दिनदहाड़े डकैती पड़ रही है।

Connect your API to your corporate or local network using on-premises connections with enterprise-grade security. In the final will for the second time be held in a different city, Cologne, as a test to move the final permanently to a different place than the men's final. I felt they were appropriate places to help define these characters.

Related Articles

Back to top button