कड़ाके की सर्दी का असर सौर ऊर्जा पर भी पड़ रहा है। धूप का समय, कोहरे के कारण रूफटॉप सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन कम हो रहा है। जयपुर। कड़ाके की सर्दी का असर सौर ऊर्जा पर भी पड़ रहा है। धूप का समय, कोहरे के कारण रूफटॉप सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन कम हो रहा है। एक किलोवाट सोलर प्लांट से चार की जगह ढाई से तीन यूनिट बिजली ही बन रही है। ऐसे में बिजली के बिलों में भी 10 प्रतिशत तक का इजाफा देखा जा रहा है। एक्सपर्ट का कहना है कि 25 जनवरी के बाद दिन भी बड़े होंगे और सर्दी, धुंध और कोहरे में भी कमी आएगी। जिससे दिन भर रूफटॉप सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन होगा।
शहर में 8 हजार नए रूफटॉप प्लांट लगे
पीएम सूर्य घर योजना के तहत शहर में हाल ही उत्तर और दक्षिण सर्कल में करीब 8 हजार रूफटॉप सोलर प्लांट लग चुके हैं। ऐसे में इन उपभोक्ताओं को भी अभी बढ़े हुए बिजली उपभोग और बढ़े हुए बिल का सामना करना पड़ेगा क्योंकि सौर ऊर्जा का उत्पादन फिलहाल कम हो रहा है।