पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के जिमी कार्टर के नाम पर है भारत का ये गांव, 1977 में की थी यात्रा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का रविवार को 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। कार्टर सेंटर और अमेरिकी मीडिया आउटलेट्स ने उनके निधन की घोषणा की है। आपको बता दें कि जिमी कार्टर अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति थे। वह इस पद पर 1977 से 1981 तक रहे थे। उन्हें 2002 में नोबेल शांति पुरस्कार भी मिला था। जिमी कार्टर का भारत से भी खास नाता है। आपको ये बात जानकर आश्चर्य होगा कि जिमी कार्टर के सम्मान में भारत के एक गांव का नाम उनके ही नाम पर रखा गया है। इस गांव का नाम है – ‘कार्टरपुरी’। आइए जानते हैं इस गांव के बारे में कुछ खास बातें।