मेलबर्न टेस्ट- नीतीश का पुष्पा स्टाइल सेलिब्रेशन:सेंचुरी लगाई तो स्टेडियम में मौजूद पिता रो पड़े; पंत के शॉट को गावस्कर ने बेवकूफी बताया

लबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारत ने वापसी कर ली है। मैच के तीसरे दिन भारत पर फॉलोऑन का खतरा था, लेकिन नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर की साझेदारी ने टीम को इस खतरे से बचा लिया।

तीसरे दिन नीतीश ने टीम को खुशी मनाने के कई मोमेंट्स दिए। उन्होंने अपने 50 रन पूरे किए तो पुष्पा स्टाइल में सेलिब्रेट किया। शतक पूरा हुआ तो कमेंटेटर्स ने उनके इस सेलिब्रेशन को बाहुबली सेलिब्रेशन नाम दे दिया। स्टेडियम में मौजूद रेड्डी के पिता मुत्याला रेड्डी खुशी के मारे रो पड़े।

वॉशिंगटन सुंदर को भाग्य का साथ भी मिला। स्टीव स्मिथ के हाथों उनका कैच छूटा। इससे पहले जब ऋषभ पंत आउट हुए तो सुनील गावस्कर ने उनके शॉट की आलोचना की। इसे बेवकूफी बताया।

1. नीतीश का पुष्पा स्टाइल

मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन नीतीश रेड्डी ने लंच के बाद अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 81 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। 50 रन पूरे होने के बाद नीतीश ने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के अंदाज में सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

2. सेंचुरी के बाद फिल्मी स्टाइल में सेलीब्रेशन

नीतीश ने अपने पहले शतक को चौके से पूरा किया। सेंचुरी पूरी होने के बाद वे घुटने के बल मैदान पर बैठ गए और बैट को मैदान पर रखकर उसमें हेलमेट लटकाकर जश्न मनाया। साथ ही वे आसमान की तरफ देखकर भगवान का शुक्रिया अदा करते दिखे।

3. नीतीश के पिता रो पड़े

जब नीतीश ने अपना शतक जमाया तो स्टैंड में मौजूद उनके पिता मुत्याला रेड्डी रो पड़े। उन्होंने ऊपर देखकर भगवान को याद किया और हाथ जोड़ लिए। उन्होंने बाद में कहा, यह हमारे लिए बहुत ही स्पेशल मोमेंट है। इस दिन को कभी नहीं भूलेंगे। आज हम काफी खुश हैं।

Related Articles

Back to top button