महाकुंभ में ड्यूटी के लिए 63 पीपीएस अफसर भेजे गए

अफसरों की ड्यूटी किसी भी हालत में निरस्त नहीं की जाएगी। वहीं, ड्यूटी करने नहीं जाने वाले अफसरों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। ड्यूटी के लिए जाने वाले अफसरों की सूची भी जारी कर दी गई है।

प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटी के लिए 63 पीपीएस अफसरों को भेजा गया है। इनमें 15 एडिशनल एसपी और 48 डिप्टी एसपी शामिल हैं। डीजीपी मुख्यालय में एडीजी प्रशासन नीरा रावत ने पीपीएस अफसरों की संबद्धता का आदेश जारी कर दिया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि ड्यूटी को निरस्त कराने के लिए किसी भी तरह का प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। महाकुंभ में ड्यूटी करने नहीं जाने वाले अफसरों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि इन अफसरों को पुलिस आयुक्त प्रयागराज, पुलिस अधीक्षक (कुंभ मेला) और पुलिस अधीक्षक (रेलवे, प्रयागराज) के साथ संबद्ध किया गया है। जिन एएसपी रैंक के 15 अधिकारियों को प्रयागराज भेजा गया है, उनमें राजेश कुमार सोनकर, राजकुमार द्वितीय, डॉ. कृष्ण गोपाल, प्रमोद कुमार यादव, रचना मिश्रा, ज्ञानवती तिवारी, अनित कुमार, विशाल यादव, विजय त्रिपाठी, शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अरविंद कुमार पांडेय, नितिन कुमार सिंह, रंजन सिंह, श्रीपाल यादव, जितेंद्र सिंह शामिल हैं।

इसी तरह डिप्टी एसपी की फेहरिस्त में सोमोनेंद्र विश्वास, सुधीर कुमार सिंह, प्रवीन मलिक, विनोद कुमार यादव, आनंद कुमार पांडेय, संजय कुमार सिंह, गोपाल सिंह, आशुतोष मिश्रा, दलवीर सिंह, अमरनाथ गुप्ता, अमित प्रताप सिंह, राकेश कुमार नायक, ज्योत्सना मिश्रा, तनु उपाध्याय, प्रतिमा सिंह, सुनीता सिंह, विक्रांत द्विवेदी, वीरेंद्र विक्रम, रामप्रवेश राय, जिलाजीत, रामशब्द, सुशील कुमार सिंह, भरत कुमार सोनकर, विजय कुमार चौधरी, रत्नेश्वर सिंह, जयेंद्र नाथ अस्थाना, राजेश कुमार पंचम, शिवाजी सिंह, सुधाकर मिश्रा, अभितेष सिंह, भास्कर कुमार, वरुण मिश्रा, विशुन देव यादव, उमेश चंद्र भट्ट, अतुल कुमार पांडेय, नीरज सिंह, अजय कुमार राय, डॉ. रविशंकर, उमेश कुमार पांडेय, रुद्र कुमार सिंह, संजय कुमार जायसवाल, जयकरन, जगवीर सिंह चौहान, विवेक रंजन राय, अभिषेक कुमार यादव, जटाशंकर मिश्रा, कर्ण सिंह यादव और मधुप कुमार सिंह शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button