बुड्ढे नाले के प्रदूषण की समस्या को लेकर एन जी ओ के सदस्यों व डाइंग इंडस्ट्री के बीच चल रहे विवाद के मद्देनजर लुधियाना के कई इलाके पुलिस छावनी में तब्दील हो गए है क्योंकि काला पानी का मोर्चा की टीम द्वारा 3 दिसंबर को ताजपुर रोड स्थित सी ई टी पी का डिस्चार्ज बंद करने की चेतावनी दी गई है जिसके जबाव में डाइंग इंडस्ट्री द्वारा उस प्वाइंट पर बड़ी संख्या में मुलाजिमों को इकट्ठा कर लिया गया है।
इससे टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है जिसके मद्देनजर पुलिस दुआरा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और फिरोजपुर रोड से लेकर विभिन्न प्वाइंटों पर भारी फोर्स लगाई गई है। पुलिस ने एंट्री प्वाइंज सील कर दिए हैं। इस मामले में लक्खा सिद्धाना द्वारा फेसबुक पर लाइव होकर उनके सदस्यों को लुधियाना आने से रोकने के अलावा गिरफ्तार करने की जानकारी दी गई है। इस दौरान माहौल काफी गरमाया हुआ है।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी मिली के अनुसार लक्खा सिदधा के साथियों को घरों में नजरबंद किया गया है। वहां मौके पर लक्खा सिधाना के हक में आए 3 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है।
डाइंग इंडस्ट्री में सतर्क हो रखी है। गौरतलब है कि लक्खा सिधाना काफी समय से बुड्ढा नाला मामले को लेकर आवाज उठा रहा है। आज बुड्ढा नाला के गंदे पानी को लेकर प्रदर्शन किया जाना का आह्वान किया गया है।