Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने वोट डालने के बाद कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस बार बारामती के लोग मुझे विजयी बनाएंगे. बारामती के लोग इस बारे में गंभीरता से सोचेंगे.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच एनसीपी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार का सीएम चेहरे को लेकर बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि जो विधायक चुनकर आएंगे, वह तय करेगा कि कौन मुख्यमंत्री होगा?
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने आगे कहा, ‘हमने काम किया है. आगे भी काम करते रहेगें. महयुति पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतेगी.’
विनोद तावड़े को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “लोकसभा के दौरान भी हमारे परिवार के सदस्य एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे और सभी ने यह देखा है. मैंने बारामती में सभी से मिलने की कोशिश की. मुझे उम्मीद है कि इस बार बारामती के लोग मुझे विजयी बनाएंगे. बारामती के लोग इस बारे में गंभीरता से सोचेंगे.”
‘वीडियो क्लिप की जांच में सब साफ हो जाएगा’
उन्होंने सुप्रिया सुले और नाना पटोले के खिलाफ बिटकॉइन का पैसा कैश में ट्रांसफर करने के आरोपों पर कहा, “जो भी ऑडियो क्लिप दिखाई जा रही है, मैं बस इतना जानता हूं कि मैंने उन दोनों के साथ काम किया है. उनमें से एक मेरी बहन है और दूसरी वह है जिसके साथ मैंने बहुत काम किया है. ऑडियो क्लिप में उनकी आवाज है, मैं उनके लहजे से समझ सकता हूं. जांच की जाएगी और सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा…”
दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की वोटिंग से एक दिन हपले पहले कैशकांड को लेकर हाहाकार मच गया. मामले को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. इस मामले को बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इसे कोरी अफवाह बताया. उन्होंने इसके उलट रात के साढ़े दस बजे की पीसी में नाना पटोले और सुप्रिया सुले से कुछ सवाल किए.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “राहुल गांधी जिस मोहब्बत की दुकान को चला रहे हैं, उसे चलाने के लिए पैसा कहां से आ रहा है. अगर हम इतनी रात में पीसी कर रहे हैं तो इसके पीछे भी बड़ी वजह है.” बीजेपी ने इस पीसी में दो ऑडियो क्लिप चलाए और कुछ चैट्स दिखाकर आरोप लगाया कि पैसा दिया जा रहा है.
बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “इन क्लिप्स और चैट्स में एक पूर्व पुलिस अधिकारी जो जेल में रह चुके हैं, उनसे एक आरोपी डीलर संपर्क करता है और वो ये कहता है कि बिटकॉइन का कुछ पैसा ट्रांजेक्शन करना है कैश में.”