Gurugram Air Pollution: गुरुग्राम में प्रदूषण देखते हुए निजी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की एडवाइजरी जारी की गई है.
Gurugram Ari Pollution: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी प्रदूषण से हालात खराब हो गए हैं. इसको देखते हुए बीच निजी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. इससे पहले कई जिलों में 12वीं तक के स्कूलों को भी बंद करने के आदेश दिए गए थे.
प्रदूष को देखते हुए जारी किए गए दिशानिर्देश के मुताबिक, “वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (एनसीआर) के निर्देश के अनुसार, गुरुग्राम में सभी निजी संस्थानों और कॉर्पोरेट ऑफिसों को 20 नवंबर 2024 से अगली सूचना तक 50 फीसदी वर्क-फ्रॉम-होम पॉलिसी लागू करने की सलाह दी जाती है, यह “गंभीर” वायु गुणवत्ता स्तरों से निपटने और क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए GRAP उपायों का समर्थन करने के लिए महत्वपूर्ण है.”
इन जिलों में 12वीं तक के स्कूल बंद
इससे पहले सोमवार (18 नवंबर) को हरियाणा सरकार ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए. सरकारी आदेश के मुताबिक गुरुग्राम, नूंह, झज्जर, फरीदाबाद, रेवाड़ी, रोहतक भिवानी, चरखी दादरी, सोनीपत और महेंद्रगढ़ में 12वीं तक के स्कूलों में क्लासेज बंद कर दी गईं.
दरअसल, नायब सिंह सैनी सरकार ने कमिश्नरों को सरकारी और निजी स्कूलों में क्लासेज बंद करने के लिए सोमवार को अधिकृत किया था. स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक पत्र में यह अनुमति दी गई. पत्र में कहा गया है कि उपायुक्त सरकारी और निजी स्कूलों में 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए प्रत्यक्ष कक्षाएं स्थगित कर सकते हैं और ऑनलाइन कक्षाओं के लिए निर्देश जारी कर सकते हैं.