भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड की कुल बढ़त 301 रनों की हो गई है.
भारत-न्यूजीलैंड पुणे टेस्ट में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए हैं. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की कुल बढ़त अब 301 रन की हो गई है, जिससे कीवी टीम ने दूसरे टेस्ट मैच पर दबदबा बना लिया है. दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी महज 156 रनों पर सिमट गई थी, जिससे न्यूजीलैंड को पहली पारी में 103 रनों की बढ़त मिली थी. दूसरे दिन स्टंप्स के समय टॉम ब्लंडेल ने 30 रन और ग्लेन फिलिप्स 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत ने दूसरे दिन एक विकेट पर 16 रन के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाया. शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल अपना समय लेकर बेहद धीमे अंदाज में खेल रहे थे, लेकिन दोनों 30-30 रन की पारी खेलकर आउट हो गए. विराट कोहली की खराब फॉर्म जारी है, जो महज एक रन बनाकर मिचेल सैंटनर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. रवींद्र जडेजा ने 38 रन की पारी खेली, वहीं वॉशिंग्टन सुंदर ने भी अंत में नाबाद 18 रन बनाए. इन कोशिशों के बावजूद भारतीय पारी मात्र 156 रनों पर सिमट गई.
मिचेल सैंटनर ने बरपाया कहर
भारत के लिए पहली पारी में जहां 7 विकेट चटकाए थे, वही काम न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर ने किया. उन्होंने विराट कोहली और सरफराज खान समेत कुल 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. यहां तक कि ग्लेन फिलिप्स भी भारतीय टीम पर दबाव की स्थिति में 2 विकेट चटका गए. सैंटनर ने सबसे बढ़िया विकेट विराट कोहली का लिया, जो फुलटॉस गेंद पर चकमा खा कर क्लीन बोल्ड हो गए थे.
वॉशिंगटन सुंदर फिर चमके
वॉशिंगटन सुंदर ने पहली पारी में 7 विकेट लिए थे और अब दूसरी पारी में भी उन्होंने कहर बरपाना जारी रखा है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 5 विकेट खोए हैं, जिनमें से चार सुंदर के नाम रहे हैं. वो अब तक इस मैच में 11 विकेट ले चुके हैं. यदि सुंदर तीसरे दिन एक और विकेट ले पाते हैं तो वो रविचंद्रन अश्विन के बाद ऐसे केवल दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे, जिन्होंने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं.