वोटिंग के बीच CM नायब सिंह सैनी का बड़ा बयान.

हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बीच सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है.

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है. दोपहर एक बजे तक प्रदेश की 90 सीटों पर 41. 01 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. इस बीच कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री ने दावा किया हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला. साथ ही उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “हमें जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. हरियाणा में कमल का फूल खिल रहा है. कांग्रेस की जो परिवारवाद की राजनीति थी हमनें उस पर विराम लगाया है. भूपेंद्र हुड्डा एक ही विशेष वर्ग को, विशेष क्षेत्र को ही देखते थे, लेकिन हमारी सरकार में सबका साथ सबका विकास, 36 बिरादरी को साथ लेकर आगे बढ़ाने का काम हमारी सरकार ने किया है.”

खिलड़ियों और पहलवानों के सवाल पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “कांग्रेस ने खिलाड़ियों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाई है. खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम जितना दस सालों में पीएम मोदी ने और हरियाणा सरकार ने किया है. जितना युवाओं को आगे बढ़ाया है, जितना किसानों को मजबूत किया है. उतना काम कांग्रेस दस पीढ़ियों में भी नहीं कर सकती है.”

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. दोपहर तीन बजे तक 49.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है, यहां सबसे ज्यादा 56.79 फीसदी वोटिंग यमुनानगर में और सबसे कम 38.61 प्रतिशत वोट गुरुग्राम में पड़े हैं.

Related Articles

Back to top button