उत्तराखंड में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का बढ़ा कार्यकाल.

उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल अगले छह महीने के लिए बढ़ा दिया है. राधा रतूड़ी का कार्यकाल 31 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि इसकी चर्चा पहले से थी.

उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ा  दिया गया है.  31 मार्च 2025 तक राधा रतूड़ी का कार्यकाल बढ़ाया गया है. उनका कार्यकाल बढ़ाने का आदेश DOPT ने जारी किया है. उनका कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा था. उससे पहले उनकी सेवा में विस्तार किया गया है, हालांकि इस बात की चर्चा पहले से ही थी.

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज राज्यपाल से भी मुलाकात की. राधा रतूड़ी के सेवा विस्तार के आदेश जारी कर दिए गए हैं. यदि राधा रतूड़ी को सेवा विस्तार नहीं मिलता, तो वरीयता पर अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन राज्य के नए मुख्य सचिव हो सकते थे.

इसी साल 31 जनवरी को बनीं थीं मुख्य सचिव

1988 बैच की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी अपनी सेवानिवृत्ति से दो माह पूर्व 31 जनवरी 2024 को मुख्य सचिव बनीं थीं. दो महीने का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें प्रदेश सरकार ने छह महीने का सेवा विस्तार दे दिया था. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के सेवा विस्तार के पीछे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भूमिका महत्वपूर्ण है, क्योंकि सेवा विस्तार का प्रस्ताव उन्हीं के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजा जाता है.

यदि आज राधा रतूड़ी को फिर से सेवा विस्तार नहीं मिलता, तो वरिष्ठता सूची के अनुसार अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन राज्य के अगले मुख्य सचिव बनने के प्रबल दावेदार थे. 1992 बैच के आईएएस अधिकारी बर्द्धन जून 2027 में सेवानिवृत्त होंगे और वे वर्तमान में राज्य प्रशासन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. इसके साथ ही वो उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव भी हैं. 1 फरवरी 2024 को उन्होंने मुख्य सचिव का कार्यभार संभाला था. इससे पहले भी वो प्रदेश में कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुकी हैं. सीएस राधा रतूड़ी ने पत्रकारिता से अपना सफर शुरू किया था.

Related Articles

Back to top button