सरकारी वैन में 70 के भाव वाला प्याज मिलेगा 35 रुपये में…

राजस्थान में इस बार भारी बारिश का सीधा असर प्याज की कीमतों पर आया है। गुरुवार को जयपुर की मुहाना मंडी में प्याज 60 रुपये किलो तक बिका। शहर में खुदरा भावों की बात करें तो यह 70 से 80 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। वहीं सरकार ने आमजन को राहत देते हुए प्याज की दस वैन बाजार में भेजी हैं, जिसमें सस्ती दर प्याज उपलब्ध कराया जाएगा।

राजधानी जयपुर की सबसे बड़ी मुहाना मंडी में गुरुवार प्याज के भाव 60 रुपये अधिकतम पहुंच गए। यानी शहर में आम आदमी की थाली तक पहुंचते-पहुंचते इसका भाव 70 से 80 रुपये किलो तक हो जाएगा। बीते एक महीने में प्रदेश में आलू और प्याज दोनों की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। आलू के दाम 28 से 30 रुपये किलो तक पहुंचने के बाद अब कुछ कमी आ रही है, लेकिन प्याज के तेवर तेज होते जा रहे हैं। सरकार ने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्याज की दस सरकारी वैन शुरू रवाना की हैं। इन वैन में आपको 35 रुपये में प्याज उपलब्ध कराया जाएगा।

मथानिया का प्याज खराब, नये का स्टोरेज बढ़ा
प्रदेश में जोधपुर के मथानिया से प्याज की अच्छी आवक होती है, लेकिन इस बार यहां तेज बारिश के चलते प्याज की फसल खराब हुई। मुहाना मंडी में आलू-प्याज आढ़तिया संघ के अध्यक्ष मदन शर्मा का कहना है कि बारिश में भीगने के कारण प्याज खराब हो जाता है। इसलिए अब नासिक से प्याज की आवक पर निर्भर हो रहे हैं। वहीं, प्याज की नई फसल का स्टोरेज भी काफी बढ़ जाता है। इसलिए भी कीमतें ज्यादा हो जाती हैं।

जयपुर में हर रोज प्याज के 20 और 50 ट्रक आलू की खपत होती है। उन्होंने कहा कि आवक में कोई समस्या नहीं है, लेकिन स्थानीय प्याज कम होने से कीमतें बढ़ी हैं। फिर नासिक से प्याज आता है तो ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग एक महीने में प्याज की कीमतों में राहत मिल सकती है।

सरकार ने चलाई प्याज वैन
वहीं, राज्य में उपभोक्ताओं को रियायती दर पर प्याज उपलब्ध करवाने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा सहकारिता विभाग ने 10 वैन प्याज की हर रोज बाजार में उपलब्ध करवाने की शुरुआत की है। इस वैन के माध्यम से एक व्यक्ति के हिस्से में सिर्फ तीन किलो प्याज ही आएगा।

इन 10 स्थानों पर उपलब्ध रहेंगी प्याज वैन

नेहरू सहकार भवन, 22 गोदाम सर्किल
उद्योग भवन
श्याम नगर मेट्रो स्टेशन
शिप्रा पथ/परमहंस मार्ग, मानसरोवर,
मध्यम मार्ग, सिटी पार्क के पास, मानसरोवर
सांगानेर (पुलिस थाने के पास/ मालपुरा गेट)
जगतपुरा (रेलवे फाटक के पास)
सीकर रोड/वीकेआई (खेतान हॉस्पिटल/एक नम्बर बस स्टैण्ड)
वैशाली नगर (आम्रपाली सर्किल)
झोटवाड़ा (शालीमार सर्किल/नेताजी की चक्की के पास)

Related Articles

Back to top button