नाराजगी की खबरों के बीच कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा बयान.

नाराजगी की खबरों के बीच कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि मैं कभी पार्टी नहीं छोड़ सकती, मेरी रगों में कांग्रेस का खून है. बीजेपी के नेता भ्रम नहीं फैलाएं.

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस में जारी अंतर्कलह अब थमता दिख रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार (23 सितंबर) को कहा कि कुमारी सैलजा वरिष्ठ नेता हैं, उनकी कोई नाराजगी नहीं है.

कुमारी सैलजा की तरफ से कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाने पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए वो बैठक बुला रही हैं. वो हमारी बहन हैं.

हुड्डा ने कुमारी सैलजा को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बयान पर कहा कि वो झूठ के दुकानदार हैं.

सीएम सैनी ने क्या कहा?

सीएम सैनी ने आज तक से बातचीत में कहा है कि कुमारी सैलजा ने ये इच्छा जाहिर की है कि मुख्यमंत्री बनूंगी तो इसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस में परिवारवाद है.

दरअसल, पिछले कुछ समय से कुमारी सैलजा चुनावी कैंपेन में नहीं दिख रही हैं. सूत्रों ने पिछले दिनों बताया कि सैलजा टिकट बंटवारे में प्राथमिकता नहीं मिलने से नाराज हैं. टिकट बंटवारे में हुड्डा खेमे का दबदबा रहा है.

कुमारी सैलजा की सफाई

हालांकि करीब एक हफ्ते बाद सैलजा सोमवार (23 सितंबर) को सार्वजनिक मंच पर दिखीं. उन्होंने आज तक से बातचीत में कहा कि मेरी कोई नाराजगी नहीं है.

कुमारी सैलजा ने बीजेपी नेताओं के पार्टी में शामिल होने के ऑफर पर कहा कि वो नसीहत न दें. हमारा राजनीतिक करियर उनसे लंबा है. बीजेपी के लोग भ्रम फैला रहे हैं कि सैलजा कांग्रेस छोड़ेंगी. कुमारी सैलजा कभी पार्टी नहीं छोड़ सकती है.

सिरसा से सांसद सैलजा ने कहा कि वो चुनाव प्रचार भी करेंगी. सूत्रों ने बताया कि नाराजगी की खबरों के बीच कुमारी सैलजा ने रविवार (22 सितंबर) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्हें भरोसा दिया गया कि उनके मुद्दे सुलझा लिए जाएंगे.

FacebookWhatsAppTwitterTelegramEmailCopy LinkShare

Related Articles

Back to top button