RAJASTHAN: मंदिर की जमीन पर कब्जा करने को लेकर देर रात हुआ हंगामा, पुलिस ने करवाया मामला शांत.

शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में कल देर रात मंदिर की संपत्ति विवाद के चलते हंगामा खड़ा हो गया। कई घंटों के विवाद के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत कराया। बताया जा रहा है कि मामले में एक पक्ष द्वारा मंदिर की भूमि पर कब्जा किए जाने से विवाद उत्पन्न हुआ था।

मंदिर की जमीन पर कब्जा

अलवर कोतवाली थाना क्षेत्र के अखेपुरा मोहल्ले में देर रात संपत्ति संबंधी विवाद हो जाने से हंगामा हो गया। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। मोहल्ले में खाली प्लॉट के पीछे यह हंगामा खड़ा हुआ था, जिसमें मोहल्लावासियों का कहना था कि यह मंदिर की जमीन है, जबकि दूसरा पक्ष उसे अपनी जमीन बता रहा था।

Alwar: Uproar at late night regarding land encroachment, police calmed down the matter by persuasion

कई घंटों तक चला विवाद

कई घंटों तक चले विवाद को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांत कराया। थानाधिकारी नरेश शर्मा ने दोनो ही पक्षों से जमीन के दस्तावेज लेकर आने के लिए कहा। मौके पर मौजूद ब्रजकिशोर ने बताया कि वे इस मोहल्ले में 50 साल से रह रहे हैं और जिस प्लॉट पर विवाद हुआ यह जमीन मंदिर निर्माण के लिए मोहल्लेवासियों को दी गई थी लेकिन इस पर दूसरे पक्ष ने कब्जा करके फर्जी रजिस्ट्री करवा ली। रजिस्ट्री किसी पूरन नाम के व्यक्ति के नाम 2022 में हुई है और रजिस्ट्री तीसरे व्यक्ति योगी के नाम कर दी गई जबकि योगी नाम का व्यक्ति मौके पर रहता ही नहीं है।

यह भी पढ़ें – Rajasthan: जयपुर में स्टेट लेवल पुलिस ऑफिसर्स कांफ्रेंस, PM मोदी ने दिया था सुझाव.

Related Articles

Back to top button