मुकेश अंबानी को पछाड़कर गौतम अडानी बने नंबर वन अरबपति.

गौतम अडानी-

भारत के 33 अरबपतियों की लिस्ट जारी हुई है। इस लिस्ट में 62 वर्षीय गौतम अडानी रिच लिस्ट में सबसे टॉप पर पहुंच गए। गौतम अडानी के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का नंबर हैं। यानी हुरुन रिच लिस्ट में भारत के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी बन गए हैं।

संस्थापक और मुख्य शोधकर्ता-

62 वर्षीय गौतम अडानी और उनका परिवार की कुल संपत्ति पिछले वर्ष की तुलना में 95% बढ़कर ₹11.6 लाख करोड़ हो गई है। हुरुन इंडिया के संस्थापक और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने कहा, ‘भारत एशिया में धन सृजन का इंजन बनकर उभर रहा है! जहां चीन में अरबपतियों की संख्या में 25% की गिरावट देखी गई।’

इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि भारत में 29% की वृद्धि हुई और अरबपतियों की संख्या रिकॉर्ड 334 तक पहुंच गई। 2024 हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में मुकेश अंबानी 1,014,700 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं। एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शिव नादर और परिवार 314,000 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस एस पूनावाला और परिवार चौथे स्थान पर हैं, इसके बाद सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के दिलीप सांघवी हैं। पिछले पांच सालों में छह लोग लगातार भारत के शीर्ष 10 सबसे अमीर लोगों की सूची में बने हुए हैं। इनमें गौतम अडानी और परिवार, मुकेश अंबानी और परिवार, शिव नादर, साइरस एस पूनावाला और परिवार, गोपीचंद हिंदुजा और परिवार, और राधाकिशन दमानी और परिवार शामिल हैं।

भारत के सबसे युवा अरबपति –

2024 हुरुन इंडिया की अमीरों की सूची में सबसे युवा अरबपति कैवल्य वोहरा हैं, जिनकी उम्र 21 साल है और जो 5 बिलियन डॉलर के क्विक कॉमर्स स्टार्टअप ज़ेप्टो के सह-संस्थापक हैं। उनके सह-संस्थापक आदित पालिचा, जिनकी उम्र 22 साल है, सूची में दूसरे सबसे युवा हैं।

यह भी पढ़ें – Uttarakhand: विधायक के बयान से गरमाई प्रदेश की सियासत.

Related Articles

Back to top button