Haryana: अमन सहरावत का स्वागत करने पहुंचे दीपेंद्र सिंह हुड्डा, लोकसभा स्पीकर से की मांग,कंगना रंनोत के बयान पर ले संज्ञान.

लोकसभा स्पीकर से मांग-

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोकसभा स्पीकर से की मांग, रोहतक लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कंगना रनोट को किसानों के खिलाफ बयान देने से पहले सोचना चाहिए। वह बॉलीवुड नहीं बल्कि देश की सबसे बड़ी पंचायत की सदस्य है।

दीपेंद्र हुड्डा मंगलवार को बिरोहड़ में अमन सहरावत के सम्मान समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से कंगना रनोट के बयान पर संज्ञान लेने की मांग की। हुड्डा ने जेजेपी और इनेलो दोनों ही पार्टियों को भाजपा की बी टीम बताया। उन्होंने कहा कि जजपा भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर चलने वाली पार्टी है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार आने पर कर्मचारियों की मांग के अनुरूप ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी। उन्होंने बताया कि यूपीएस और एनपीएस कर्मचारी विरोधी स्कीम है और यूपीएस तो सरकारी कर्मचारियों के साथ एनपीएस से भी बड़ा धोखा है, क्योंकि, यूपीएस में बेसिक सैलरी का 50 प्रतिशत पेंशन के लिए 25 साल की सर्विस पूरी होने की सीमा तय कर दी गई है।

BJP ने चिट्टी चुनाव आयोग को लिखी-

उन्होंने कहा कि हरियाणा में चुनाव की तारीख बदलने की चिट्टी भाजपा ने चुनाव आयोग को लिखी थी। इसके बाद बाद जेजेपी और इनेलो ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिख दिया, इससे साबित होता है कि या तो इन पार्टियों द्वारा लिए जाने वाले फैसले की चिट्ठी भाजपा कार्यालय से टाइप होकर आती है।

ऐसे में उन्हें केवल 10 हजार की मामूली पेंशन ही मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर बिरोहड़ में बडे़ स्तर का स्टेडियम बनाया जाएगा। साथ ही आदर्श गांव बनाया जाए। उन्होंने कहा कि स्टेडियम का नाम अमन के नाम पर रखा जाएगा। इसके लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र में यह मांग रखी जाएगी।

लोकसभा स्पीकर के अलावा-

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के गाँव-गाँव में खेल प्रतिभाएं मौजूद हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति को न सिर्फ बंद कर दिया बल्कि पदक विजेता खिलाड़ियों को उनके हक से भी वंचित कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर खिलाड़ियों के मान-सम्मान और भविष्य की सुरक्षा प्रदान करने वाली ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति फिर से लागू की जाएगी। पदक विजेता खिलाड़ियों को उच्च पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। खेल सुविधाओं, संसाधनों का विस्तार, स्कूल स्तर पर ही खिलाड़ियों को डाइट, भत्ते व कोचिंग उपलब्ध करवाई जाएगी। 

दीपेन्द्र हुड्डा ने क्या कहा?

हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हरियाणा को खेलों इंडिया के 2200 करोड़ के बजट में केवल 65 करोड़ दिए, जबकि गुजरात, यूपी को 600, 500 करोड़ दिया। जबकि देश को मिले 6 में से 5 मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते, जो 80% से ज्यादा है। लेकिन 2200 करोड़ के खेल बजट में हरियाणा को सिर्फ 65 करोड़ का बजट दिया गया। वहीं, गुजरात को 600 करोड़ तो यूपी को 500 करोड़ बजट दिया। उन्होंने यह भी कहा कि ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले 21% खिलाड़ी हरियाणा के थे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बजट देने में हरियाणा को भूली भाजपा सरकार को लोग चुनाव में वोट देना भी भूल जाएंगे। 

यह भी पढ़ें – HARYANA: मतदान आगे बढ़ाने की मांग पर आयोग ने नहीं लिया फैसला, BJP-इनेलो ने की थी मांग

Related Articles

Back to top button