इंडिया बुलिबुलियन एंड वैलवै र्स एसो सि एशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुता बिक,
मंगलवा र की शा म को 24 कैरेट का शु सो ना 79453 पये ति 10 म था , जो आज
(बुधबुवार) सुबह महंगा हो कर 80142 पये पच गया है. इसी तरह शुता के आधा र पर सो ना और चां दी की
की मत में उछा ल आया है. आज सोने का दाम बढ़ गया है। शादी के सीजन में सोने के भाव में लगातार तेजी देखी जा रही है। 21 जनवरी को सोने और चांदी के रेट में कोई भी बदलाव नहीं हुआ था। आइए जानते हैं कि आज 22 जनवरी को सोने और चांदी का लेटेस्ट भाव क्या है। आज 24 कैरेट सोने का दाम है इतना (Gold Price Today) आज 22 जनवरी को 24K सोने की कीमत में तेजी आई है। आज 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का दाम 860 रुपये का उछाल आया है और ऐसे में कीमत 82,240 रुपये पर है। वहीं, 100 ग्राम सोना 8600 रुपये महंगा होकर आज 8,22,400 रुपये पर है।
आज चांदी की कीमत हो गई है इतनी (Silver Price Today) आज 22 जनवरी को लगातार तीसरे दिन चांदी का दाम नहीं बदला है। आज 10 ग्राम चांदी का भाव 966 रुपये पर है। इसके अलावा 100 ग्राम चांदी की कीमत 9,660 रुपये पर है। 1 किलोग्राम चांदी की कीमत आज 96,600 रुपये पर है। वहीं, 16, 17 जनवरी और 15 जनवरी को भी चांदी के दाम में तेजी आई थी। इससे पहले 11 और 12 जनवरी को चांदी की कीमत नही बदली थी। इसके अलावा 10 जनवरी और 7 जनवरी को चांदी की दाम बढ़ गया था।