दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर 60 हज़ार से ज्यादा सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है, जिसमें 15 हजार जवान सिर्फ कर्तव्य पथ के आसपास तैनात रहेंगे. दिल्ली में 7000 से ज्यादा CCTV कैमरे लगाए गए हैं.
गणतंत्र दिवस पर देश की राजधानी पूरी तरह से चाक-चौबंद सुरक्षा के घेरे में होगी. डीसीपी नई दिल्ली देवेश महला के मुताबिक, सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक की कोई गुंजाइश नही है. परेड के दौरान राजधानी में 6 लेयर का मल्टी-लेयर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. इसके साथ ही 60 हज़ार से ज्यादा सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है, जिसमें 15 हजार जवान सिर्फ कर्तव्य पथ के आसपास तैनात रहेंगे. इनमें पैरामिलिट्री फोर्स के जवान, NSG कमांडो, SPG कमांडो, बम डिटेक्टिव टीम, स्वाट कमांडो, क्विक रिस्पांस टीम (QRT) और डॉग स्क्वॉड भी तैनात रहेंगे.
पुलिस के मुताबिक, नई दिल्ली में 7000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. जिनमें से 1000 से ज्यादा कैमरे सिर्फ परेड रूट पर नजर रखेंगे. इन कैमरों में फेस रिकॉग्निशन सिस्टम (FRS) का इस्तेमाल किया जा रहा है जो संदिग्ध अपराधियों और आतंकवादियों की पहचान करने में मदद करेगा. कैमरों में 50000 से ज्यादा वांटेड अपराधियों और आतंकियों का डेटा फीड किया गया है.
एंटी एयरक्राफ्ट गन और एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात
डीसीपी देवेश महला ने बताया, हर व्यक्ति जो गणतंत्र दिवस समारोह में आएगा, उसे हाई डेफिनिशन कैमरों की नजर से गुजरना होगा. अगर किसी का चेहरा डेटाबेस से मेल खाता है तो तुरंत अलार्म बज जाएगा और संबंधित सुरक्षा कर्मियों को जानकारी दी जाएगी.
गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी भी तरह के हवाई हमले को रोकने के लिए एंटी एयरक्राफ्ट गन और एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए गए है. 25 जनवरी की रात से ही ऊंची इमारतों पर 100 से ज्यादा स्नाइपर तैनात कर दिए जाएंगे. लुटियन जोन में 10 जगहों पर एंटी एयरक्राफ्ट गन तैनात की गई है. इसके अलावा परेड रूट और वीवीआईपी इलाकों में बम डिटेक्टिव टीम, स्वाट कमांडो, क्विक रिस्पांस टीम (QRT) और डॉग स्क्वॉड भी तैनात रहेंगे.
नकली पास से नहीं हो सकेगी एंट्री
पुलिस के मुताबिक, इस बार सुरक्षा में एक नया फीचर जोड़ा गया है. एंट्री पास पर QR कोड लगाया गया है ताकि कोई भी नकली पास के जरिए एंट्री न कर सके. यहां तक कि पुलिसकर्मियों के पास पर भी QR कोड है, जिसे स्कैन करके उनकी पहचान सुनिश्चित की जाएगी.
डीसीपी नई दिल्ली ने लोगों से अपील की है, हमारी फोर्स हर 20-30 मीटर की दूरी पर तैनात रहेगी. अगर किसी को कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नजर आए, तो तुरंत नजदीकी पुलिसकर्मी को सूचना दें सुरक्षा में आपकी भूमिका भी बहुत अहम है.
26 जनवरी से पहले ही दिल्ली के सभी बॉर्डर्स पर बैरिकेड्स लगा दिए जाएंगे. परेड रूट पर आम ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा. गणतंत्र दिवस पर करीब 1 लाख लोगों के आने की संभावना है. पुलिस के मुताबिक सुरक्षा इतनी कड़ी होगी कि दिल्ली में कोई परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा.