7 जनवरी को होगा खाटूश्याम बाबा का तिलक, इतने घंटे बंद रहेंगे मंदिर में दर्शन

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 7 जनवरी को बाबा की विशेष सेवा-पूजा और तिलक किया जाएगा। सीकर। सीकर के विश्व विख्यात खाटूश्याम बाबा मंदिर में 7 जनवरी को बाबा श्याम का तिलक और सेवा-पूजा की जाएगी। मंदिर कमेटी ने सूचना जारी करते हुए बताया कि इस दौरान मंदिर में दर्शन कई घंटे के लिए बंद रहेंगे। इस संबंध में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 7 जनवरी को बाबा श्याम की विशेष सेवा-पूजा और तिलक किया जाएगा। ऐसे में 6 जनवरी की रात 9:30 बजे से मंदिर में दर्शन बंद कर दिए जाएंगे। जो 7 जनवरी की शाम 5 बजे शुरू होंगे।

श्री श्याम मंदिर कमेटी ने आम भक्तों के लिए सूचना जारी करते हुए बताया कि सभी श्याम भक्तों को सूचित किया जाता है कि आगामी दिनांक 07.01.2025 को श्री श्याम प्रभू की विशेष सेवा-पूजा व तिलक होने के कारण श्री श्याम प्रभू के दर्शन दिनांक 06.01.2025 को रात्रि 09.30 बजे से दिनांक 07.01.2025 को सांय 5 बजे तक आम दर्शनार्थ बंद रहेंगे। अतः इस अवधि उपरान्त दर्शन हेतु पधारें। कृपया व्यवस्थाओं में अपना सहयोग प्रदान करे। बता दें कि खाटूश्याम बाबा मंदिर में देश के कोने-कोने व विदेशों से हर साल करीब एक करोड़ लोग मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं।

Related Articles

Back to top button