4 करोड़ लेने पर हुए विवाद पर विनेश फोगाट का बड़ा बयान

ओलंपियन और हरियाणा के जुलाना से कांग्रेस विधायक ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. दरअसल, नायब सिंह सैनी सरकार ने विनेश फोगाट को चार करोड़ रुपये देने का ऐलान किया, जिसके बाद कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर बीजेपी सरकार से पुरस्कार लेने पर निशाना साधा. वहीं अब उन्होंने इसका पलटवार किया है

विनेश फोगाट ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “2 रुपये लेकर ट्वीट करने वालों और फ्री का ज्ञान बाँटने वालों… ज़रा ध्यान से सुनो! तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूं. अब तक करोड़ों के ऑफर ठुकरा चुकी हूं. सॉफ्ट ड्रिंक्स से लेकर ऑनलाइन गेमिंग तक, पर मैंने कभी अपने उसूलों का सौदा नहीं किया. जो कुछ भी हासिल किया है, मेहनत की ईमानदारी और अपनों के आशीर्वाद से किया है और उसी पर गर्व है”

‘मां के दूध में घुला है सम्मान’
उन्होंने आगे लिखा, “और जहां तक ‘मांगने’ की बात है मैं उस धरती की बेटी हूं जहां आत्मसम्मान मां के दूध में घुला होता है. मैंने अपने पूर्वजों से सीखा है. हक छीना नहीं जाता, जीता जाता है. ज़रूरत पड़ने पर अपनों को पुकारना भी आता है और जब कोई अपना तकलीफ में हो तो उनके साथ दीवार बनकर खड़ा रहना भी आता है”

‘हम आत्म सम्मान के साथ खड़े हैं’
विनेश फोगाट ने आखिर में लिखा, “तो, चुप रहो. कोने में बैठो और वो करो जिसमें तुम सबसे अच्छे हो. रोओ, रोओ, रोओ और बस रोओ! क्योंकि हम कहीं नहीं जा रहे हैं. हम यहां रहने के लिए हैं, जमीन से जुड़े हुए, अडिग आत्म-सम्मान के साथ खड़े हैं!”

Related Articles

Back to top button