38th National Games: 2028 के नेशनल गेम्स के लिए मध्य प्रदेश है तैयार, सीएम डॉ. मोहन यादव ने भेजा IOA को प्रस्ताव

MP CM डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि साल 2028 के राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है. इस संबंध में उन्होंने केंद्र सरकार व भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) को प्रस्ताव भेजा है.MP सीएम डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने घोषणा की है कि राज्य वर्ष 2028 में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है. राज्य सरकार ने इस संबंध में केंद्र सरकार और भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) को प्रस्ताव भेजा है. यह आयोजन जनवरी से मार्च 2028 के बीच आयोजित किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तैयारियों में कोई कमी न रहे. उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रदेश के लिए गर्व का विषय होगा.

एशियन रोइंग चैंपियनशिप की तैयारी जोरों पर
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि भोपाल में आगामी 14 से 19 अक्टूबर 2025 के बीच एशियन रोइंग चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता में 22 से अधिक देशों के लगभग 450 खिलाड़ी भाग लेंगे. आयोजन स्थल – खानूगांव स्थित वॉटर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर – को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा. उन्होंने स्थल के सौंदर्यीकरण और अन्य आवश्यक कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए.

खेलों के साथ पर्यटन और स्थानीय व्यवसाय को भी मिलेगा बढ़ावा
डॉ. यादव ने कहा कि जल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के अन्य जल स्थलों का भी चयन किया जाए. इससे पर्यटन, खेल और स्थानीय व्यवसाय को प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने ओंकारेश्वर और पचमढ़ी में साहसिक खेल गतिविधियों हेतु प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए.

पारंपरिक खेलों को मिलेगा मंच
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘खेलो MP गेम्स’ में रस्साकशी, पिट्ठू, इंडियन स्टाइल तीरंदाजी जैसे पारंपरिक खेलों को शामिल किया जाए. उन्होंने मलखंभ को बढ़ावा देने के लिए विदेशों में डेमो प्रदर्शन कराने की बात भी कही.

खिलाड़ियों को मिलेगा प्रशिक्षण और सरकारी नौकरियों का अवसर
राज्य सरकार की ‘पार्थ योजना’ के तहत युवाओं को सेना और पुलिस में भर्ती के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को शासकीय पदों पर नियुक्त करने की योजना भी लागू है.

भोपाल में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण
भोपाल के नाथू-बरखेड़ा में 985.76 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है. इसमें एथलेटिक्स, हॉकी, फुटबॉल, तैराकी, इंडोर स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स साइंस सेंटर जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी. राज्य में एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना के प्रयास भी जारी हैं.

खिलाड़ियों की उपलब्धियां
बैठक में बताया गया कि देव मीणा ने पोल वॉल्ट में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है, जबकि समरदीप का चयन एशियन चैंपियनशिप 2025 (दक्षिण कोरिया) के लिए हुआ है. वहीं, पुरुष हॉकी टीम ने नेशनल चैंपियनशिप में पहली बार फाइनल तक पहुंचकर रजत पदक अर्जित किया.

इस समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मनु श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button