उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में 35 गांवों में आतंक मचाने वाले भेड़िया को गोरखपुर चिड़ियाघर में शिफ्ट कर दिया गया है। बच्चों समते कई लोगों को मौत के घाट उतारने वाला चौथा आदमखोर भेड़िया बाकी भेड़ियों से आकार में सबसे बड़ा है।
Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में 35 गांवों में आतंक मचाने वाले भेड़िया को गोरखपुर चिड़ियाघर में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं, दो भेड़ियों को लखनऊ के चिड़ियाघर में भेज दिया है, जबकि एक की मौत हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चों समते कई लोगों को मौत के घाट उतारने वाला चौथा आदमखोर भेड़िया बाकी भेड़ियों से आकार में सबसे बड़ा है। इसके आकार से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसने गांवों में किस कदर उत्पात मचाया होगा।
भेड़िया को किया गया क्वारंटाइन
गोरखपुर चिड़ियाघर के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर योगेश प्रताप सिंह का कहना है कि चौथा भेड़िया गुरुवार की रात करीब 10 बजे चिड़ियाघर पहुंचा। रात काफी हो जाने की वजह से उसकी जांच नहीं हो सकी और उसे क्वारंटाइन कर दिया गया। साथ ही उसे खाने-पीने के लिए चीजें उपलब्ध कराई गईं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार यानी आज भेड़िया की जांच की जाएगी।