
दोनों की जान पहचान मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई, जिसके बाद वो बातें करने लगे और ये बातचीत प्यार में बदल गई. शबनम ने शिवा से शादी के बाद अपना नाम बदलकर शिवानी रख लिया है.
उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां 3 बच्चों की मां ने अपने पति को तलाक देकर 12वीं के छात्र से शादी रचा ली. महिला का नाम शबनम है, जिसने शिवा नाम के लड़के से न सिर्फ शादी की बल्कि अपना नाम बदलकर शिवानी भी रख लिया. शबनम ने कहा कि हम दोनों ने अपने खुशी से शादी की है और अब साथ जीना चाहते हैं.
मामला अमरोहा के सैदनगली थाना इलाके का है, जहां 26 साल शबनम ने 17 साल के नाबालिग छात्र से शादी कर ली है. दोनों ने अपनी शादी के बाद एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें वो कह रही है कि वो इस शादी से बहुत खुश है. उसे और उसके पति को परेशान न किया जाए.
पहले पति को छोड़कर रचाई शादी
9 साल पहले 2016 में शबनम की दूसरी शादी सैदनगली नगर पंचायत के रहने वाले तौफीक के साथ हुई थी। दोनों से तीन बेटियां भी हैं. 14 साल पहले तौफीक सड़क हादसे में घायल हो गया था. तब से उसका एक हाथ काम नहीं करता था. एक साल पहले फिर उसका एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद वो शारीरिक रूप से कमजोर हो गया. तौफीक ई-रिक्शा चलाकर घर चलाता है. इस बीच शबनम को मोहल्ले के ही शिवा से प्यार हो गया और वो उसके साथ रहने की जिद करने लगी.
इस बारे में जब तौफीक को पता चला तो उसने इसका विरोध किया. दोनों में विवाद भी हुआ जिसके बाद मामला पंचायत तक पहुंचा. पंचायत ने फैसला सुनाया कि महिला अपनी मर्जी से जहां रहना चाहती है तो रह सकती है. 6 अप्रैल को महिला ने शिवा के साथ मंदिर में शादी की. तौफीक ने बताया कि शबनम की इससे पहले भी मेरठ में एक शादी हुई थी, ये उसकी दूसरी शादी थी और अब उसने तीसरे लड़के को चुन लिया है. शबनम ने पिछले शुक्रवार को मुझसे तलाक मांगा और तीनों बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के पास रहने को चली गई.
ऐसे शुरू हुआ प्यार का सिलसिला
शबनम के प्रेमी शिवा ने वीडियो में कहा कि “मैं 12वीं का छात्र हूं. मेरी उम्र साढ़े 17 साल है. 6 महीने पहले हमारे प्रेम प्रसंग की शुरुआत हुई थी. मैं रोज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए जाता था. वहीं मेरी मुलाकात शबनम से हुई. शबनम भी मॉर्निंग वॉक करने के लिए आती थी. धीरे-धीरे हमारी मुलाकात प्यार में बदल गई. इसके बाद हमने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई. उसने मुझे अपने तीन बेटियों के बारे में बताया था. लेकिन उसके पति ने बच्चों को देने से इनकार कर दिया.
शिवा ने कहा कि हम दोनों ने अपनी मर्जी से शादी कर ली है. हम दोनों खुश हैं. कोई भी हमारी जिंदगी में दखलंदाजी न करे. शिवा के पिता दाताराम सिंह ने कहा कि बेटे का जो मन किया उसने किया. औलाद के खिलाफ पिता कैसे जा सकता है. नाबालिग के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब जब बेटे ने प्रेम विवाह कर लिया है, उसकी पत्नी उसके साथ रहने के लिए राजी है. तो इसमें हम क्या कर सकते हैं?
सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि इस प्रकरण में कोई शिकायत अभी तक प्राप्त नहीं हुई है.
I found new massage shop at Thong Lo, named Alpha massage, located between Sukhumvit soi 36 and. Turbocharging and direct injection with a spray-guided combustion process not only allow a high power yield, but also improve thermodynamic efficiency and therefore reduce both fuel consumption and exhaust emissions. The Hitachi transistors will not survive, so you better start replacing now, other brands like NEC or Toshiba may be ok.