
विधानसभा चुनाव में लिए गए 271 संकल्पों में से 41 सरकार पूरे कर चुकी है। वहीं, 90 संकल्पों पर काम चल रहा है और इस साल के अंत तक इन्हें भी पूरा कर दिया जाएगा। वहीं, बाकी बचे संकल्पों को भी सरकार अपनी इस पारी में पूरा कर देगी। यह बात मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने झोझूकलां में आयोजित विकास रैली को संबोधित करते हुए कही। सीएम ने 68 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।