नए साल 2025 का आगाज होते ही पूरा देश जश्न में डूब गया है। देर रात से ही एक दूसरे को शुभकामना संदेश देने का सिलसिला चल पड़ा है। पीएम मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट लिखकर देशवासियों को बधाई दी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एक्स पर लिखा-सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! 2025 का वर्ष सभी के लिए खुशियां सद्भाव और समृद्धि लेकर आए। नए साल 2025 का आगाज हो चुका है। दुनियाभर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने भी देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- नया साल सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लाए।
पीएम मोदी ने दी बधाई
‘2025 की ढेर सारी शुभकामनाएं। यह वर्ष सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अंतहीन आनंद लेकर आए। सभी को बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले।’
May this year bring everyone new opportunities, success and endless joy. May everybody be blessed with wonderful health and prosperity.