18 खुफिया एजेंसियों का नेतृत्व करेंगी ये हिंदू नेता, US की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर के रूप में सीनेट ने दी मंजूरी

 अमेरिकी सीनेट ने बुधवार (12 फरवरी) को तुलसी गबार्ड को अमेरिका के नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर बन चुकी है. उनकी पुष्टि के लिए सीनेट ने 52-48 के अंतर से मतदान किया है. तुलसी गबार्ड संयुक्त राज्य अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर बन चुकी हैं. अमेरिकी सीनेट ने बुधवार (12 फरवरी) को पूर्व प्रतिनिधि तुलसी गबार्ड को नेशनल इंटेलिजेंस को डायरेक्टर के रूप में मंजूरी दे दी है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुलसी गबार्ड को इस पद के लिए नामित किया था. कांग्रेस की ऊपरी सदन ने तुलसी गबार्ड की पुष्टि के लिए 52-48 के अंतर से मतदान किया है.

हालांकि, इस दौरान केंटकी के रिपब्लिकन सीनेटर मिच मैककोनेल ने गबार्ड के पुष्टिकरण का विरोध करते हुए डेमोक्रेट्स का साथ दिया था. 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण के बाद तुलसी गबार्ड 14वीं नामित उम्मीदवार हैं, जिनकी सीनेट से पुष्टि हुई है. वहीं, इस पुष्टि के साथ तुलसी गबार्ड अमेरिका की खुफिया एजेंसी का नेतृत्व करने वाली भारतीय मूल की पहली हिंदू नेता बन गई है.

18 खुफिया एजेंसियों का नेतृत्व करेंगी तुलसी गबार्ड

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, निदेशक के रूप में तुलसी गबार्ड सीआईए (CIA), एफबीआई (FBI) और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NSA) समेत 18 खुफिया एजेंसियों का नेतृत्व करेंगी और करीब 70 बिलियन डॉलर के बजट का प्रबंधन करेंगी. वहीं, CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, तुलसी गबार्ड को यूक्रेन के प्रति समर्थन की कमी, विदेशी खुफिया निगरानी अधिनियम की धारा 702, जो एक प्रमुख निगरानी और सुरक्षा उपकरण है, पर उनके बदलते रुख, सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के साथ उनकी 2017 की बैठक और एडवर्ड स्नोडेन के प्रति उनके पूर्व समर्थन की वजह से कई रिपब्लिकन सीनेटरों की ओर से विरोध का सामना करना पड़ा है.

रिपब्लिकन सीनेटर मिच मैककोनेल ने किया विरोध

रिपोर्ट के मुताबिक, मिच मैककोनेल ने तुलसी गबार्ड के खिलाफ वोट करने के बाद जारी किए गए एक बयान में कहा, “उनके द्वारा निर्णय लेने में खतरनाक चूक का इतिहास रहा है.” वहीं, दूसरी ओर मेन के सीनेटर सुसान कोलिन्स, अलास्का की लिसा मुर्कोव्स्की और इंडियाना के टॉड यंग समेत कई प्रमुख स्विंग सीनेटरों ने तुलसी गबार्ड का समर्थन किया है.

सीनेटरों से क्या बोलीं तुलसी गबार्ड?

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, तुलसी गबार्ड ने सीनेटरों से कहा, “काफी लंबे समय से दोषपूर्ण, अपर्याप्त और हथियारबंद खुफिया जानकारी के कारण अमेरिका को कई विफलताएं मिली हैं और हमारी देश की सुरक्षा को भी नुकसान पहुंचा है.

Related Articles

Back to top button