17 अक्टूबर को हरियाणा के CM पद की शपथ लेंगे नायब सिंह सैनी, PM मोदी भी होंगे शामिल.

हरियाणा बीजेपी विधायक दल के नेता नायब सिंह सैनी प्रदेश के सीएम के रूप में 17 अक्टूबर को दूसरी बार शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह पंचकुला में होगा.

हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम आने के नौ दिन बाद यानी 17 अक्टूबर को नाय​ब सिंह सैनी प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सीएम पद के लिए आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.

केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को बताया कि नायब सिंह सैनी प्रदेश के सीएम पद की शपथ 17 अक्टूबर को पंचकूला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लेंगे.

सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 17 अक्टूबर 2024 की सुबह 10 बजे पंचकुला के दशहरा ग्राउंड में होगा. समारोह में पीएम मोदी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता व बीजेपी शासित प्रदेशों सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद होंगे.

Related Articles

Back to top button