15 जिलों में बारिश की चेतावनी, जयपुर, सीकर और नागौर में तेज अंधड़ और ओलावृष्टि; ऑरेंज अलर्ट

बुधवार शाम को राजस्थान के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज फिर से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही तेज अंधड़ और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के 15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर मौसम केंद्र ने जयपुर, सीकर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, बीकानेर, नागौर, दौसा, अलवर, करौली, भरतपुर, धौलपुर और सवाई माधोपुर में तेज अंधड़ के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार शाम को राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में तेज अंधड़ के साथ हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। बारिश के प्रभाव से अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट हो सकती है। जयपुर, सीकर और नागौर में बारिश के साथ ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी जयपुर में बुधवार देर शाम भी तेज अंधड़ के साथ हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई, वहीं गुरुवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में तापमान में और गिरावट का अनुमान जताया है।

प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र को छोड़कर बाकी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है। बीते 24 घंटों में जालौर प्रदेश का सबसे गर्म क्षेत्र रहा, जहां अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया, करौली में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री रहा। दौसा में अधिकतम 31.4 और न्यूनतम 11.7 डिग्री, प्रतापगढ़ में 30.3 और 17.4 डिग्री तथा झुंझुनू में 28.6 और 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Related Articles

Back to top button