12 जिले, 518 गांव, गंगा एक्सप्रेसवे से यूपी के विकास को मिलेगी नई उड़ान, घंटों कम हो जाएगी दूरी

यूपी के शाहजहांपुर में आज गंगा एक्सप्रेस वे पर लड़ाकू विमान उड़ान भरेंगे. गंगा एक्सप्रेस वे पीएम मोदी और सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसके बनने से विकास को उड़ान मिलेगी. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी पर आज भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान शक्ति प्रदर्शन करेंगे. इसके लिए एक्सप्रेस वे पर साढ़े तीन किमी लंबी हवाई पट्टी बनाई गई है. यूपी में ये पहली बार होगा जब इस एक्सप्रेसवे पर दिन और रात दोनों में लड़ाकू विमानों की लैंडिंग कराई जाएगी. इस एयर शो का मकसद है कि आपदा के समय इसे वैकल्पिक रन वे के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस एयर शो की वजह से गंगा एक्सप्रेसवे एक बार फिर से सुर्खियों में बना हुआ है. 

शाहजहांपुर के जलालाबाद में हो रहा ये एयर शो इसलिए भी अहम हैं क्योंकि यहां से  चीन की सीमा सिर्फ 250 किमी की दूरी पर है ऐसे में सैन्य दृष्टि से भी ये बेहद अहम हो सकता है. प्रयागराज से मेरठ तक के बीच बनने वाला गंगा एक्सप्रेस वे केंद्र की मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं. इस एक्सप्रेसवे का 85 फीसद काम पूरा हो गया है. इसके बनने के लिए गंगा एक्सप्रेसवे प्रदेश वासियों के लिए विकास की लाइफ लाइन साबित होगा. इससे न सिर्फ प्रदेश के कई जिलों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी बल्कि इससे यहां के विकास को भी पंख लगेंगे. 

12 जिलों को जोड़ेगा गंगा एक्सप्रेसवे
मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2021 में रखी थी. अभी ये एक्सप्रेस 6 लेन का बनकर तैयार हो रहा है. बाद में जरूरत पड़ने पर इसे आठ लेन तक बढ़ाया जा सकता है. इस एक्सप्रेस की लंबाई 600 किलोमीटर तक है. जो प्रदेश के मेरठ, हापुड़, बुलन्दशहर, अमरोहा, संभल, बदायूँ, शाहजहाँपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज समेत 12 जिलों से होकर गुजरेगा. इस मार्ग के बनने के बाद इन जिलों के कुल 518 गांव सीधे इस मार्ग से जुड़ जाएंगे. 

गंगा एक्सप्रेसवे बनने के बाद मेरठ से प्रयागराज तक की दूरी सिर्फ 6 घंटे में पूरी की जा सकेगी. इस एक्सप्रेसवे पर 28 फ्लाईओवर, 381 अंडरपास और 126 छोटे पुल बनाए गए हैं. जिससे आसपास के क्षेत्रों को भी इस एक्सप्रेसवे से जोड़ा गया है. गंगा एक्सप्रेसवे के दूसरे चरण में पांच और जिलों को इससे जोड़ा जाएगा. महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में हुए यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक में इस पर मुहर लगाई गई है. इस चरण में गंगा एक्सप्रेस को प्रयागराज से आगे मीरजापुर और बलिया तक को जोड़ा जाएगा. दोनों चरणों को मिलाकर इसकी कुल लंबाई 950 किमी तक हो जाएगी, जिससे ये देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे बन जाएगा. 

लड़ाकू विमान भी उतारे जा सकेंगे
गंगा एक्सप्रेस वे को इस तरह बनाया गया है कि इस पर लड़ाकू विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग भी की जा सकेगी. इसके लिए शाहजहांपुर में साढ़े तीन किमी लंबी हवाई पट्टी बनाई गई है, जिस पर फाइटर प्लेन और हेलीकॉप्टर उतारे जा सकेंगे.  

A nice walk along Viale Italia will take to the Basilica, built on the spot where in the Virgin Mary appeared to Mario Homodei, promising him that the plague would be halted. It's incredible that Wayne prostitutes himself, albeit secondarily to drugs, but Ms. Listeners across the US first took notice of Gloria Estefan in the mids as the face of Miami Sound Machine, the pop-disco-salsa fusion band started by her husband, Emilio Estefan. Signs of a cluster fly infestation include: Flies congregating on sunny outside walls in late autumn. He updates his Facebook page every few months, but it does not reveal his current employment.

Related Articles

Back to top button