119 भारतीयों को लेकर अमेरिका से अमृतसर आएगा विमान, क्या इस बार भी लगी होंगी हथकड़ी-बेड़ियां?

डंकी रूट से अमेरिका गए भारतीयों को लेकर 10 दिन के भीतर दूसरा अमेरिकी सैन्य विमान उन्हें लेकर आ रहा है। यह विमान 15 फरवरी को पहले की तरह इस बार भी अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगा।

अमेरिका (यूएस) में अवैध तरीके से गए भारतीयों को लेकर एक और विमान आ रहा है। इस बार पहली बार के मुकाबले ज्यादा लोग यूएस से डिपोर्ट होकर लौट रहे हैं। एक दिन बाद 15 जनवरी (शनिवार) को 119 भारतीयों को लेकर अमेरिकन आर्मी का जहाज आ रहा है। इस बार भी पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर 119 लोगों को लेकर अमेरिकी जहाज उतरेगा। हालांकि, इस पर भी सबकी नजरें इस डिपोर्शन पर होंगी। इस बार के डिपोर्ट में भी एक सवाल लोगों की जुबान पर रहेगा कि क्या डिपोर्ट किए गए लोग दोबारा हथकड़ी और बेड़ियों में नजर आएंगे। 

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, 15 और 16 फरवरी को अमृतसर के एयरपोर्ट पर दो जहाज लैंड होंगे। 15 जनवरी की रात को 10 बजे जो फ्लाइट अमेरिका से आएगी। उसमें 119 भारतीय सवार होंगे। इस फ्लाइट में सबसे ज्यादा 67 लोग पंजाब से रहेंगे। उधर, दूसरी फ्लाइट में 33 लोग हरियाणा, 8 गुजरात, 3 उत्तर प्रदेश, 2 गोवा, 2 -2 महाराष्ट्र और राजस्थान और इसके अलावा, एक शख्स हिमाचल और एक ही व्यक्ति जम्मू और कश्मीर से होगा।

पांच फरवरी को 104 भारतीय किए गए थे डिपोर्ट
इससे पहले भी पांच फरवरी को अमेरिका से 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया था। तब इन्हें हथकड़ी और बेड़ियों में भारत वापस भेजने पर खूब हल्ला हुआ था। संसद से लेकर सड़क तक विपक्ष के लोगों ने केंद्र सरकार को जमकर घेरा था। पांच फरवरी को अमेरिकी सैन्य विमान में इन लोगों को लाया गया था। 114 लोगों में हरियाणा सबसे ज्यादा 34 लोग और गुजरात के 33 नागरिक थे। इन सभी लोगों ने डंकी रूट के जरिये मैक्सिको बॉर्डर से अमेरिका में दाखिल होने की कोशिश की थी। बॉर्डर पर अमेरिकी सुरक्षा बलों ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया था। लाखों रुपये एजेंटों को देकर महिलाएं, बच्चे और युवा अमेरिका में अवैध तरीके से एंट्री करना चाहते थे।

Related Articles

Back to top button