
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) का मुख्यमंत्री के रूप में एक साल बेमिसाल रहा है। नायब सैनी पहली बार पिछले साल 12 मार्च को राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने तब उन्हें मनोहर लाल के स्थान पर हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की अहम जिम्मेदारी सौंपी थी। नायब सैनी अपने इस छोटे से कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मनोहर लाल की उम्मीदों पर खरे उतरे।
सीएम सैनी के नेतृत्व में लड़ा चुनाव
भाजपा नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया और पिछले साल अक्टूबर में राज्य का विधानसभा चुनाव नायब सैनी के नेतृत्व में ही लड़ा। कांग्रेस की उम्मीदों के विपरीत भाजपा तीसरी बार सत्ता में आई और नायब सिंह सैनी दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने। बुधवार को उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में पूरा एक साल हो जाएगा।
अपने इस एक साल के कार्यकाल में नायब सैनी ने 18 ऐसे फैसले लिए, जिनसे ना केवल उनकी राज्य में मजबूत पकड़ बनी, बल्कि वे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं और आम लोगों में लोकप्रिय मुख्यमंत्री के रूप में प्रतिष्ठापित हुए हैं।
सीएम ने विनम्रता से छोड़ी छाप
इस एक साल में नायब सैनी ने अपनी नम्रता नहीं छोड़ी। सीएम हाउस के दरवाजे आम जनता और कार्यकर्ताओं के लिए खोल दिए। हर जाति और वर्ग के लोगों के सम्मेलन सीएम हाउस में किए तथा लोगों के बीच रहकर उन्हीं की भाषा-बोली में अपनेपन से बात की। कांग्रेस के विपक्षी विधायकों ने नायब सैनी की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर उनके मंच साझा करने से परहेज नहीं किया है।
कांग्रेस के पास भी इन फैसलों का तोड़ नहीं
मुख्यमंत्री ने अपने एक साल के कार्यकाल में एक के बाद एक ऐसे फैसले लिए, जिनका प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के पास विधानसभा में भी कोई तोड़ नहीं है।
दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेने से पहले उन्होंने 25 हजार उन युवाओं को नौकरियां प्रदान की, जिनकी ज्वाइनिंग कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का हवाला देकर रुकवा दी थी।
राज्य की गरीब महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की योजना नायब सैनी ने शुरु की है। अनुसूचित जातियों में आरक्षण को दो वर्गों में बांटने का साहस अगर किसी ने किया तो नायब सैनी ने किया है।
एक साल में नायब के इन अहम फैसलों ने बनाई पहचान
- सभी जिला अस्पतालों व मेडिकल कालेजों में किडनी रोगियों का मुफ्त डायलिसिस
- हीमोफीलिया और थैलेसीमिया के मरीजों को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन
- सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों की शहादत राशि एक करोड़ रुपये
- कर्मचारियों की बीमा व दिव्यांगता बीमा राशि को बढ़ाकर 50 लाख किया
- मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शनों की व्यवस्था
- माता वैष्णो देवी और शिरड़ी सांई मंदिर की यात्रा के साथ बुजुर्गों को निश्शुल्क प्रयागराज का महाकुंभ स्नान
- सभी नगर निकायों में समाधान शिविर लगाकर प्रापर्टी आइडी और परिवार पहचान पत्र की विसंगतियों का निवारण
- गांवों में 20 साल से अधिक समय से पंचायती जमीन पर बने 500 वर्ग गज तक के मकानों पर काबिज लोगों को मालिकाना हक
- पिछड़ा वर्ग बी को पंचायतों और शहरी निकायों में आरक्षण
- हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अलाटियों को एन्हांसमेंट से राहत देने को विवादों से समाधान योजना
- कर्मचारियों की ग्रेच्युटी 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये की
- आढ़तियों का कमीशन 46 रुपये से बढ़ाकर 55 रुपये क्विंटल किया
- राज्य की गोशालाओं को हाल ही में करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपये का अनुदान किया
- राज्य की गरीब जनता को 100-100 गज के प्लाटों का आवंटन।
अपने छोटे कार्यकाल में नायाब पहचान बनाई
सीएम ने भाजपा के अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय का कहना है कि नायब सैनी ‘नायाब’ मुख्यमंत्री हैं। अपने छोटे से कार्यकाल में नायब सैनी ने अपनी एक अनूठी और नायाब पहचान बनाई है। नायब सैनी ने हरियाणा के लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है।
अपने पहले साल के कार्यकाल में ही हरियाणा के हितों को सर्वोपरि रखते हुए कई कमाल किए है। प्रवीण आत्रेय का कहना है कि आम जनता से सहज होकर मिलना, मुख्यमंत्री निवास को हमेशा आमजन के लिए खुले रखने जैसे निर्णय और जनहित में दिन रात काम करने की उनकी कार्यशैली को लोगों ने काफी सराहा है। जनता के लिए काम करने की उनकी छवि उनको अन्य राजनेताओं से अलग पहचान दिलाती है।