
हरियाणा के सीएम नायब सैनी की सुरक्षा में चूक हुई है। यह घटना उस वक्त हुई जब आज सोमवार को सीएम सैनी प्री-बजट मीटिंग के लिए पंचकूला पहुंचे थे। जहां इसी दौरान अचानक सीएम के काफिले के बीच एक बाइक सवार शख्स आ पहुंचा। जिसके बाद हड़कंप मच गया।
वहीं जब मौके पर मौजूद पुलिस ने इस शख्स को रोकने और पकड़ने की कोशिश की तो वह भड़कने लगा। पुलिस से उलझते और चिल्लाते हुए उसने दूर हटने की बात कही। इसके साथ ही उसने एक पुलिस कर्मी का हाथ भी तेजी से झटक दिया।
फिलहाल, पुलिस ने बाइक सवार इस शख्स को हिरासत में ले लिया है और जांच-पड़ताल कर रही है। वहीं शख्स है कि, पुलिस से बात करने को मना कर रहा है और बहस करते हुए इधर-उधर भागता दिख रहा है।
ज्ञात रहे कि, इससे पहले हाल ही में चंडीगढ़ में रात के समय सीएम नायब सैनी की सुरक्षा में चूक की घटना सामने आई थी। जिस पर सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी। वहीं कुछ ही दिनों की भीतर अब पंचकूला में सीएम की सुरक्षा में चूक होना अपने आप में एक बड़ी घटना है।
बता दें कि, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बजट सत्र से पहले पंचकूला में दो दिवसीय प्री-बजट मीटिंग कर रहे हैं। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होने वाला है। जिसमें हरियाणा का बजत पेश किया जाना है।