हरियाणा विधानसभा में आज से प्रशिक्षण शिविर, विधायकों को दी जाएगी इस बात की ट्रेनिंग

हरियाणा विधानसभा में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर होगा, जिसमें लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत कई नेता शामिल होंगे. नए विधायकों को सदन की कार्यप्रणाली और बजट सत्र की ट्रेनिंग मिलेगी. हरियाणा विधानसभा में आज (14 फरवरी) से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत होगी, जिसमें लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य विधायकों को सदन की कार्यप्रणाली, मर्यादाओं और बजट सत्र में अपनी बात रखने के तरीकों की जानकारी देना है.

दूसरे राज्यों के विधानसभा स्पीकर भी होंगे शामिल- कृष्ण मिड्ढा

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल होंगे. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा स्पीकर भी इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं. संसद के कई सदस्य, जिनमें जगदंबिका पाल और संजय जायसवाल प्रमुख हैं, इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. साथ ही, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी विधायकों के साथ अपने अनुभव को साझा करेंगे.

‘संसदीय प्रक्रियाओं को समझेंगे नए विधायक’

डिप्टी स्पीकर ने बताया कि इस बार हरियाणा विधानसभा में 40 नए विधायक चुनकर आए हैं. ऐसे में, उन्हें सदन में अपनी बात रखने, बहस करने, प्रश्न पूछने और संसदीय प्रक्रियाओं की समझ देने के लिए यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है. इस परंपरा की शुरुआत मनोहर लाल ने की थी, जिसे अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आगे बढ़ा रहे हैं. इससे विधायकों को संसदीय कार्यों की गहरी समझ मिलेगी.

कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जैसे इस बार केंद्रीय बजट को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया आई है, उसी तरह हरियाणा का बजट भी बेहतर आने की उम्मीद है. बजट सत्र बेहद महत्वपूर्ण होता है और इसी को ध्यान में रखते हुए विधानसभा के सदस्यों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि वे बेहतर ढंग से जनता की परेशानियों और संसदीय प्रक्रियाओं को समझते हुए जनता की आवाज सदन में उठा सकें.

Related Articles

Back to top button