हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर झड़प, छतों से पथराव और फैंकी बोतले, कई घायल

हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मुड़ाका और राजस्थान के हाजीपुर गांव के बीच मंगलवार को दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. इस झगड़े में जहां छतों से पथराव हुआ तो वहीं कांच की बोतलें फेंकी गई, जिसमें दोनों तरफ से दर्जनों लोग घायल हो गए. इसके साथ ही कुछ लोगों ने एक बाइक को आग के हवाले कर दिया

सूचना मिलते ही फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस गांव में पहुंची. जहां मामले को शांत करने का प्रयास किया गया, लेकिन झगड़ा बढ़ता ही चला गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस और डीएसपी रैंक के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला. पुलिस ने फिलहाल पूरे गांव में छावनी में तब्दील कर दिया है

गांव के सरपंच रामसिंह सैनी ने बताया कि उनके गांव को जाने वाली सड़क पर पास के ही गांव का रहने वाला इसरा का लड़का बीच सड़क पर गाड़ी लगाकर खड़ा हुआ था. पीछे से गांव में रहने वाला समय सिंह आया. जब समय सिंह ने उक्त युवक से गाड़ी हटाने को कहा तो दोनों में कुछ कहासुनी हो गई. जिसके बाद कार में सवार युवक ने समय सिंह के सिर में गाड़ी में रखी कांच की बोतल मार दी. इसके बाद यह झगड़ा बढ़ता ही चला गया

इस दौरान एक मोटरसाइकिल में भी आग लगाई गई है. वहीं एक झुग्गी नुमा दुकान को भी आग के हवाले कर दिया गया हैं. सरपंच ने कहा कि उक्त लोगों ने उनके ऊपर पथराव भी किया और अपने मोटरसाइकिल व दुकान में आग लगाई है. भीड़ ने आगजनी कर हिन्दी-मुस्लिम झगड़ा का रंग देने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने सही समय पर पहुंचकर मामले को संभाल लिया. इस हमले में उनके करीब 10 लोग घायल है

Related Articles

Back to top button