हरियाणा में लाडली बहनों के खातों में आएंगे 2100 रुपये, CM नायब सैनी ने दे दिया बड़ा अपडेट

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी। दो मार्च को होने वाले चुनाव को लेकर एक तरफा माहौल बना है। बुधवार को मुख्यमंत्री बवानीखेड़ा कस्बा में चेयरमैन उम्मीदवार भाजपा प्रत्याशी सुंदर अत्री के समर्थन में जन आशीर्वाद सभा को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं भी दी और कहा सात मार्च को हरियाणा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। भाजपा अपने विधानसभा के चुनावी वायदे को पूरा करने की तरफ बड़ा कदम बढ़ा रही है। इसके तहत महिलाओं को 2100 रुपये देने का प्रविधान वर्तमान बजट में किया जाएगा।

‘लोगों को 30 गज के प्लॉट दिए गए’

मुख्यमंत्री ने जन आशीर्वाद सभा में भाजपा की नीतियों का जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने कहा उनकी सरकार ने अपने पहले 100 दिन के दौरान नगर पालिका, नगर परिषद व नगर निगम की जमीन पर 15 हजार 440 परिवारों को प्रदेश के 14 शहरों में 30-30 गज के प्लॉट देने का कार्य किया है।

वहीं, प्रदेश के 100 दिन के उनके कार्यकाल के दौरान किसानों व पट्टेदारों को जमीन का मालिकाना हक दिलवाया है। गांव की पंचायत भूमि में 20 वर्ष तक मकान बनाकर रहने वालों को कैबिनेट में निर्णय लेकर उन्हें मालिकाना हक देने का कार्य राज्य सरकार ने किया है।

500 रुपये में गैस सिलेंडर

इसके साथ ही महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया गया है। कांग्रेस जहां युवाओं को रोजगार देने के नाम पर बरगलाती रही तथा विधानसभा चुनाव के दौरान रिजल्ट ना निकालने को लेकर न्यायालय में चली गई, वहीं सरकार बनते ही उन्होंने 25 हजार युवाओं को बगैर पर्ची-खर्ची नौकरी देने का कार्य किया।

मुख्यमंत्री ने कई जिलों का किया दौरा

मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने नगर निकाय चुनाव के दौरान पानीपत, करनाल, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद, गुड़गांव, मानेसर, सोहना व रादौर का दौरा किया। इस दौरान उन्हें यह आभास हुआ कि भाजपा के पक्ष में नगर निकाय चुनाव में एकतरफा माहौल है तथा यहां की जनता आने वाले दो मार्च को भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी।ऐसा माहौल उन्हे नजर आया तथा हरियाणा प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के माध्यम से ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी तथा विकास कार्यों को और भी तेजी मिलेगी।इस मौके पर उन्होंने बवानीखेड़ा से नगर पालिका चेयरमैन पद के प्रत्याशी सुंदर अत्री को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों व पीजीआइ में कोई भी व्यक्ति निश्शुल्क डायलिसिस करवा सकता है।

बुजुर्गों को 5 लाख रुपये के इलाज की सुविधा

इसके अलावा 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को पांच लाख रुपये इलाज की सुविधा दी गई है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनता को बरगलाया, जबकि भाजपा ने धरातल पर कार्य किया। भाजपा विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने कहा कि बवानीखेड़ा में भाजपा प्रत्याशी की जीत होगी।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगवाई में प्रदेश में चहुंमुखी विकास हो रहा है। इसलिए बवानीखेड़ा की जनता भी भाजपा प्रत्याशी सुंदर अत्री को चेयरमैन चुनेगी और भाजपा की नीतियों पर मुहर लगाएगी।

Related Articles

Back to top button